राजस्थान में सेना का टोही विमान दुर्घटनाग्रस्त, जनहानि नहीं

0

Plane Crash : भारतीय वायु सेना का एक जासूसी विमान आज सुबह राजस्थान के जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन और वायु सेना के अधिकारी जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रोजानियों की ढाणी जजिया गांव पहुँच गए. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने टोही विमान के मलबे की आग पर काबू पा लिया है. हादसे के बाद किसी भी जनहानि के जानकारी नहीं है.

पायलट नहीं रिमोट से कंट्रोल होता है विमान

वायु सेना टोही विमान में कोई पायलट मौजूद नहीं होते हैं. उसे रिमोट द्वारा कंट्रोल किया जाता है. सीमावर्ती इलाके में जासूसी गतिविधियों के ऊपर निगरानी रखने के लिए इस विमान को काम में लाया जाता है. कहा जा रहा है कि जैसलमेर के गांव पिथला के पास तेज धमाके के साथ प्लेन क्रैश हुआ. तेज धमाका सुनकर आसपास के लोग प्लेन क्रैश के जगह पहुंचे.

कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन

भारतीय वायु सेना ने एक्स पर इसकी हादसे की पुष्टि करते हुए लिखा, ‘भारतीय वायु सेना का एक दूर से संचालित विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दौरान किसी भी कर्मी या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है.’

आबादी क्षेत्र से दूर क्रैश हुआ विमान

इस मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए जैसलमेर के एसपी सुधीर चौधरी ने कहा, ‘सिपला ग्राम पंचायत की बालों की ढाणी के एक खेत में सुबह एक विमान के दुर्घनाग्रस्त होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद तुरंत नजदीकी थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. विमान आबादी क्षेत्र से दूर क्रैश हुआ है, इस कारण किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. एयरफोर्स की टीम भी वहां पहुंच गई है. पूरे एरिया को कब्जे में ले लिया गया है. ये विमान कैसे गिरा, क्यों गिरा, इसकी जानकारी एयरफोर्स के अधिकारी ही दे पाएंगे

रामलला के दर्शन, फिर अमेठी और रायबरेली उम्मीदवारी का एलान…

1993 से लेकर अब तक कई बड़े हादसे…

बता दें कि 1993 में इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट 491 भी गुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. कहा जा रहा है कि यह प्लेन उड़ान भरते समय रनवे में खड़े ट्रक के टकरा गया था. 1966 में बड़ा हादसा हुआ था जहाँ हरियाणा के चखरी दादरी में दो विमान आपस में टकरा गए थे जिसमें 349 लोगों की मौत हो गई थी.

2000 में पायलट के नियंत्रण में प्लेन न रहने के कारण अलायन्स एयरलाइन्स का प्लेन हादसे का शिकार हो गया था.

2010 में एयरइंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें 158 लोगों की मौत हुई थी.

2018 में पवन हंस का एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जो ONGC के अधिकारियों को लेकर जा रहा था.

2020 में केरल में एक विमान हादसा हुआ था जिसमें 18 लोगों की जान चली गई थी. जो वनडे भारत मिशन का हिस्सा था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More