बीती रात 30 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में एक एंटी टेरिरेस्ट ऑपरेशन के दौरान 3 गोलियां लगने से भारतीय सेना के डॉग एक्सेल की मौत हो गई. दो वर्षीय एक्सेल आर्मी डॉग यूनिट में तैनात था और राष्ट्रीय राइफल्स 29 यूनिट के साथ मिशन पर गया था. भारतीय सेना के मुताबिक इस एंटी टेरर ऑपरेशन में 2 डाॅग्स शामिल थे.
ऑपरेशन की शुरुआत में बिल्डिंग क्लीयरेंस के लिए पहले बालाजी नाम के डाॅग को भेजा गया. बिल्डिंग काॅरिडोर को सैनिटाइज करने के बाद डाॅग एक्सेल को भेजा गया. आतंकियों ने उस पर फायरिंग झोंक दी, जिसमें उसकी मौत हो गई.
राष्ट्रीय राइफल्स के एक अधिकारी ने बताया कि एक्सेल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 10 से अधिक घाव और फीमर के फ्रैक्चर का पता चला है. इस मुठभेड़ में एक्सेल के अलावा तीन सुरक्षाबल घायल हुए तो वहीं एक आतंकी ढेर हुआ.
आतंकियों ने एक्सेल पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह उनके ठिकाने का पता लगाने के लिए भेजा गया था. गोली लगने के बाद एक्सेल ने 15 सेकंड के लिए कुछ हलचल दिखाई और फिर जमीन पर गिर गया. ऑपरेशन खत्म होने के बाद उसका शव बरामद किया गया.
Army dog 'Axel' killed during anti-terrorist operation in Kashmir
Read @ANI Story | https://t.co/RtdJhWJILu#Axel #armydog #antiterroristoperation pic.twitter.com/7qhUOyrtwF
— ANI Digital (@ani_digital) July 30, 2022
सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकी एक बिल्डिंग में छिपे हुए थे, जिसकी क्लीयरेंस के दौरान शुरू में डाॅग बालाजी को इंटरवेंशन के लिए भेजकर कॉरिडोर को अंदर से सैनिटाइज किया गया. इसके बाद एक्सेल को तैनात किया गया.
एक्सेल पहले कमरे में गया और उसे क्लीयर कर दिया. दूसरे कमरे में घुसते ही उस पर छिपे हुए आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक्सेल की मौत हो गई.