दिल्ली पुलिस ने नाकाम की बड़ी साजिश, स्वतंत्रता दिवस से पहले 6 हथियार तस्कर गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने 6 हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर तकरीबन 2 हजार कारतूस और गोला-बारूद बरामद किया है.

पुलिस जांच कर रही है कि ये कारतूस और गोला-बारूद कहां पहुंचाया जाना था और इसके पीछे किसी हमले की साजिश थी? अगर ऐसा कुछ है तो इसका सरगना कौन है? इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस टीम जांच व पूछताछ कर रही है?

बता दें दिल्ली पुलिस ने गोला-बारूद की तस्करी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ कर छह तस्करों को गिरफ्तार किया है. सभी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने तस्करों के पास से लगभग 2,000 कारतूस सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है.