ONOE से जुड़े दो विधेयकों को जेपीसी के पास भेजने की मंजूरी, समिति सदस्यों की संख्या बढ़ी
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में वन नेशन – वन इलेक्शन बिल पेश किए जाने के बाद अब इससे संबंधित दो विधेयकों को जेपीसी को भेजने की मंजूरी दे दी गई. इस जेपीसी में लोकसभा से 27 तो वहीं राज्यसभा से 12 सदस्य शामिल किए गए हैं.
बढ़ी JPC सदस्यों की संख्या…
बता दें कि बिल लोकसभा से पास न होने के बाद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इन दोनों विधेयकों को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने का प्रस्ताव रखा था, जिसे अब स्वीकार किया गया. ये समिति दोनों विधेयकों को समीक्षा करेगी. इससे पहले समिति के सदस्यों की संख्या 31 थी, जिसे अब बढ़ाकर 39 कर दी गई है.
समिति में इन नए सदस्यों को मिली जगह…
बता दें कि समिति में सदस्यों की संख्या बढ़ाने के पीछे अन्य दलों के नेताओं का प्रतिनिधित्व देना है. अब इस सूची में शिवसेना (यूबीटी), सीपीआई (एम) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सदस्य के अलावा सपा के एक और भाजपा के दो सांसदों को शामिल किया गया है.
हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
यह नेता हुए समिति में शामिल…
JPC की समिति में जो नए नेता शामिल किए गए हैं उसमें भाजपा के बैजयंत पांडा और संजय जायसवाल, सपा के छोटेलाल, लोजपा की शांभवी, शिवसेना (यूबीटी) के अनिल देसाई और सीपीआई (एम) के के. राधाकृष्णन शामिल हैं.
विधेयक की होगी समीक्षा…
कहा जा रहा है कि JPC समिति के पास दो विधेयकों की समीक्षा होगी. इनमें एक देश-एक चुनाव बिल से जुड़े विधेयकों की समीक्षा और संविधान में संशोधन करने वाला विधेयक की समीक्षा भी शामिल है.