GATE 2024 के लिए कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, उससे पहले जान लें ये जरूरी तारीखें

0

GATE 2024 Registration: गेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए खास खबर सामने आयी है। इसके साथ GATE 2024 का एग्जाम कराने वाली संस्था आईआईएससी बैंगलोर की ओर आवेदन जारी कर दिया गया है। जिसके लिए इच्छुक अभ्यार्थी कल से इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा इच्छुक और पात्र उम्मीदवार संस्था की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाकर आनलाइन आवेदन भी कर सकते है।

प्रक्रिया के अनुसार अभ्यार्थी 24 अगस्त से शुरू होकर 29 सितम्बर तक आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही आवेदन के लिए उम्मीदवारों को जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे । इसके अलावा आईआईटी में ऑफर किए जाने वाले एमटेक कार्यक्रम में एडमिशन के लिए होने वाले 30 पेपरों के लिए परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को आयोजित होने की जाएगी । इन परीक्षाओं को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा पहली पाली सुबह 9:30 से 12:30 तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से लेकर 5:30 बजे तक आयोजित होगी ।

also read : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

यहां देखें जरूरी तारीखें

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होना: 24 अगस्त
पंजीकरण की अंतिम तारीख: 29 सितंबर
आवेदन पत्र 500 रुपये के अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ जमा करने की अंतिम तारीख: 13 अक्टूबर 2023
आवेदन पत्र में सुधार: 7 से 11 नवंबर तक
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 3 जनवरी 2024
परीक्षा की तारीखें: 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2024
आंसर की जारी होने की तारीख: 21 फरवरी, 2024
उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने की तारीख: 22 से 25 फरवरी, 2024
रिजल्ट की घोषणा: 16 मार्च, 2024

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More