आज से यूपी पीसीएस मेन्स के लिए आवेदन शुरू, जानें फॉर्म भरने की आखिरी तारीख…
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी किया गया है.यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जारी अधिसूचना के अनुसार, UP PCS मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 7 जुलाई 2023 से 21 जुलाई 2023 तक चलेगी. बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 26 जून 2023 को जारी हुआ था. उम्मीदवार मेन्स के लिए आवेदन करने के लिए UPPSC Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. साइट पर दिए गए नोटिस को पढ़कर ही आवेदन करें. क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
इतने लोगों ने की प्री परीक्षा पास…
आपको बता दें की यूपी पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 को हुआ था. जिसके लिए एडमिट कार्ड 2 मई 2023 को जारी किया गया था. उसके बाद इस परीक्षा का परिणाम 26 जून 2023 को जारी किया गया था. बता दे कि इस साल यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा 4047 कैंडिडेट्स ने पास की है. ये सभी अब मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की एलिजबिलिटी ही यही है कि कैंडिडेट का प्री परीक्षा पास होना जरूरी है. एग्जाम का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा. मेंस में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।
आवेदनों में इस दिन करे सुधार…
यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 के आवेदनों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो भी आज ही खोल दी गई है. आज यानी 7 जुलाई से लेकर 28 जुलाई 2023 तक अपने एप्लीकेशन में करेक्शन किया जा सकता है. 28 तारीख के बाद ये सुविधा नहीं मिलेगी. तारीखों का खास ध्यान रखें वरना बाद में परेशानी हो सकती है.
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी…
UPPSC की तरफ से जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, UP PCS मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन 23 सितंबर 2023 से होगा. हालांकि, कमीशन ने कहा है कि इस परीक्षा की तारीखों में बदलाव भी हो सकता है. ऐसे में लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in देखते रहें।
परीक्षा में कुल आठ पेपर होते हैं…
बता दे कि यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा डिटेल्ड होती है. कुल 1500 अंकों की इस परीक्षा में आठ पेपर होते हैं. यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स परीक्षा में प्रश्न सामान्य हिंदी, निबंध, सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषयों से पूछे जाते हैं. यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी जाती है क्योंकि यह प्रकृति में वर्णनात्मक है. जैसे कि आपको पता होगा कि यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा को राज्य सेवा के लिए सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है. इस परीक्षा में हर वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं, लेकिन चयन सिर्फ कुछ ही अभ्यर्थियों का हो पाता है।
इन स्टेप्स से करें अप्लाई…
- सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र प्रदर्शित होगा। - आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास भविष्य के लिए रख लें।
read also- UP वालों को PM मोदी की सौगात, इन रूटों पर चलेगी वंदे भारत ट्रेन…