मैसाचुसेट्स के छात्र को एप्पल कंपनी ने दी नौकरी, किया था ये कारनामा
एप्पल ने मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (एमआईटी) के डॉक्टरेट छात्र स्टीवन कीटिंग को नौकरी पर रखा है, जिसने अपने दिमाग में ट्यूमर का पता चलने पर उसका 3डी प्रिंट तैयार किया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह पता नहीं चला है कि कीटिंग एप्पल के हेल्थकेयर उपकरण निर्माण दल में शामिल हुए है या कि अन्य दल में, जहां वह अपने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की विशेषज्ञता का लाभ दे सकें। कीटिंग साल 2015 में चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अपने खुद के ट्यूमर को समझने के लिए जटिल वैज्ञानिक प्रयोग किए थे।
Also read : जमीन पर दुश्मनों के होश उड़ायेगी ये मिसाइल, सफल हुआ परीक्षण
एप्पल ने हाल ही में एक निजी हेल्थ डेटा स्टार्ट-अप गिलिम्प्स का अधिग्रहण किया है, जिसे चिकित्सा संबंधी जानकारी इकट्ठा करने में मदद के लिए डिजाइन किया गया है। एप्पल की बॉयोमेडिकल इंजीनियरों की एक गुप्त टीम ऐसे सेंसर को विकसित करने पर काम कर रही है, जो रक्त शुगर की मात्रा का बिना सुई चुभोए निगरानी कर सकता है। इसे विकसित कर लिया जाता है तो एप्पल घड़ी लाखों लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी।