अल्लू अर्जुन के समर्थन में आए अनुराग ठाकुर, ‘कहा ‘कुछ लोग उन्हें अर्श से फर्श पर लाना चाहते है”

0

एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म अंधाधुंध कमाई कर रही है वहीं दूसरी तरफ एक हादसे को मुद्दा बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बल्कि जिसपर कानून अपनी हिसाब से कार्रवाई कर रहा है और अभिनेता इस कार्रवाई में पुलिस का साथ भी दे रहे हैं, इसके बावजूद भी बीते दिन अल्लू अर्जुन के घर पर पत्थरबाजी की गयी थी. ऐसे में अब अल्लू अर्जुन के बचाव में भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर उतरे हैं और उनका खुलकर समर्थन किया है. उन्होने कहा है कि, ”कुछ लोग तेलुगु अभिनेता की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.” इस दौरान बेशक अनुराग ठाकुर ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि, उनका निशाना तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार पर था.

अनुराग ठाकुर ने कही ये बात…

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान अनुराग ठाकुर कहा है कि, ‘अगर आप फिल्म उद्योग में तेलुगु अभिनेताओं के योगदान को देखें तो उन्होंने फिल्म और भारतीय सिनेमा को वैश्विक नक्शे पर ला खड़ा किया है, लेकिन कुछ लोग उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर आप पिछले कुछ वर्षों पर नजर डालें तो नरेंद्र मोदी की सरकार में अल्लू अर्जुन को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला, चिरंजीवी को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला. उनके योगदान को पूरे देश और दुनिया ने सराहा. दूसरी तरफ फिल्मों पर नजर डालें तो चाहे वह ‘आरआरआर’ हो, ‘पुष्पा’ हो, ‘केजीएफ’ हो, ‘बाहुबली’ हो, इन सभी ने भारतीय सिनेमा को नई पहचान दिलाई है. मुझे लगता है कि विवाद पैदा करने की बजाय संवाद स्थापित करने सुरक्षा का ध्यान रखने और राजनीति न करने का प्रयास किया जाना चाहिए”

पुष्पा 2 के हादसे पर हो रही सियासत

इसके आगे अनुराग ठाकुर ने कहा है कि, ”प्रदेश में कांग्रेस नेताओं और विधायकों के बयान प्रदेश सरकार की मंशा पर सवालिया निशान लगाते हैं. इससे पहले तेलंगाना कांग्रेस विधायक भूपति रेड्डी ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को कड़ी चेतावनी देते हुए धमकी दी थी कि अगर वह मुख्यमंत्री के बारे में आगे कोई विवादित टिप्पणी करते हैं तो राज्य में उनकी फिल्मों को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.” आपको बता दें कि, रेड्डी ने निजामाबाद में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में कहा था कि, ” अर्जुन को एक अभिनेता के रूप में अपने पद का सम्मान करना चाहिए और अपने करियर पर फोकस करना चाहिए”

कांग्रेस विधायक की अल्लू अर्जुन को चेतावनी

कांग्रेस विधायक ने अल्लू अर्जुन को चेतावनी देते हुए कहा कि, वह हमारे मुख्यमंत्री के बारे में कुछ न बोलें. आप आंध्र प्रदेश से हैं और आपको हमारे मुख्यमंत्री का सम्मान करना चाहिए. आप यहां अपनी आजीविका के लिए आए हैं, तो आप अपना काम ठीक से करें. मैं एक सत्तारूढ़ पार्टी का विधायक होते हुए यह बात कह रहा हूं, इसलिए आपको अपने कार्य का सम्मान करना चाहिए. आप सिर्फ एक अभिनेता हैं, अपना काम करें और अपनी जिंदगी जीएं. उन्होंने यह भी कहा कि, तेलंगाना में आपका क्या योगदान है? अगर आप अपना व्यवहार नहीं बदलते, तो कांग्रेस कार्यकर्ता आपकी फिल्मों को नहीं चलने देंगे”

Also Read: घने कोहरे से रेल यातायात प्रभावित, कई शहरों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें लेट

कैसे हुआ था हादसा ?

आपको बता दें कि, घटना 4 दिसंबर की है, जब अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर में अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर में शामिल होने पहुंचे थे. अभिनेता की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई. इस भगदड़ में रेवती नामक एक महिला की दुखद मौत हो गई, जबकि उसका बच्चा घायल हो गया था. घटना के बाद, अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में 50,000 रुपये का बॉन्ड भरने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. वही इस हादसे पर अल्लू अर्जुन न सिर्फ माफी मांगी थी, बल्कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपए की मदद भी की थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More