‘द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ में पहली भारतीय एडिटर बनीं अनुपमा चोपड़ा
महिलाएं हर क्षेत्र में अपना नाम बना रही है, ऐसे में मीडिया का क्षेत्र भी उनकी पहुंच से अछूता नहीं रहा है. ऐसे में एक महिला ने देश को बड़ी उपलब्धि हासिल करवाई है. इसके चलते RPSG Lifestyle Media द्वारा प्रकाशित “द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया” ने भारत की अनुपमा चोपड़ा को इस साल 16 अगस्त से एडिटर के पद पर नियुक्त कर दिया है. साल 1993 से अनुपमा ने फिल्मों को कवर किया है; वह एक प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, लेखिका, फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड की चेयरमैन और MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल की डायरेक्टर भी है.
आरपीएसजी की चेयरपर्सन ने कही ये बात
वहीं इसको लेकर आरपीएसजी लाइफस्टाइल मीडिया की चेयरपर्सन अवर्णा जैन ने बताया है कि, “हमें द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के संपादक के रूप में अनुपमा चोपड़ा को पाकर बहुत खुशी हो रही है. वह फिल्म निर्माण बिरादरी में एक सम्मानित नाम हैं और एक बहुत ही लोकप्रिय फिल्म समीक्षक हैं. हम उनके नेतृत्व में ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ को देश का पहला ऐसा मंच बनते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं, जो विभिन्न भाषाओं, क्षेत्रों और प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म निर्माण को एक साथ लाता है.”
Also Read: जल्द ही नए अंदाज मे नजर आएगा ‘DNA’, बदलेगा न्यूज एंकर …
अपनी उपलब्धि पर क्या बोली अनुपमा
इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के बाद अनुपमा चोपड़ा ने कहा है कि, “मैं लंबे समय से ‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ की तीखी और जानकारीपूर्ण पत्रकारिता, उच्च और निम्न का अनूठा मिश्रण और निश्चित रूप से शानदार राउंड टेबल के लिए प्रशंसा करती रही हूं. हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया की पहली संपादक बनना मेरे लिए रोमांचकारी है. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री एक विशाल, शानदार, बहुत अच्छा रिजल्ट देने वाला और तेजतर्रार स्पेस है और मैं अपने प्लेटफॉर्म्स पर इस जादू को कैद करने के लिए उत्सुक हूं.”