पेश न होने पर लालू की बेटी पर लगा जुर्माना, फिर से जारी हुआ समन
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी को आज आयकर विभाग के सामने पेश होना था। लेकिन उनकी जगह मीसा के वकील पेश हुए। वकीलों ने बताया कि मीसा व्यस्त हैं इसलिए वो आज पेश नही हो सकती। जिसके बाद आयकर विभाग ने लालू यादव की बेटी को समय की तो थोड़ी मोहलत दे दी, लेकिन पेश नही होने के कारण 10 हज़ार का जुर्माना भी लगाया।
आयकर विभाग ने मीसा के लिए नया समन जारी किया औऱ उन्हें 12 जून को पेश होने को कहा। आयकर विभाग लालू यादव की बेटी मीसा और दामाद से उनकी कंपनियों को मिलने वाले पैसे के बारे में पूछताछ करना चाहता है। मीसा औऱ उनके पति पर आरोप है कि उनकी कंपनियों में कुछ फर्जी कंपनियों के जरिये पैसा आया। इसी सिलसिले में मीसा के पति शैलेश से 7 जून को पूछताछ हो सकती है।
मीसा और उनके पति पर लगे हैं ये आरोप
लालू यादव की बेटी मीसा और दामाद शैलेष पर आरोप है कि उनकी कंपनियों में कुछ फर्जी कंपनियों के जरिए पैसा आया जिससे उन्होंने दिल्ली के पॉश इलाके में करोड़ो रुपए का फॉर्महाउस खरीदा। आयकर विभाग ने इस मामले में दिल्ली और आसपास की 22 जगहों पर छापेमारी की जिसमें बरामद दस्तावेजों के आधार पर अब मीसा और शैलेश से पूछताछ होगी।
Also read : कोचिंग सेंटर में नहीं मिला दाखिला, खुद के दम पर बने IAS टॉपर
आय़कर विभाग मीसा औऱ शैलेश दोनो से जानना चाहता है कि उनकी कंपनियो में किन लोगो ने किसके कहने पर पैसे दिए ये पैसे क्यों दिए गए और यदि ये पैसे मीसा और शैलेश की कंपनी के किसी काम के बदले दिए गए तो वो क्या काम था ऐसे ही जटिल सवालो का एक जाल आय़कर विभाग ने तैयार किया है।
दो चरणों में हो सकती है पूछताछ!
आयकर सूत्रों के मुताबिक, मीसा से दो चरणो मे पूछताछ की जायेगी जांच के पहले चरण में उससे सवाल पूछे जायेगे और जिन सवालो के जवाब वो गलत देगी पूछताछ के अगले चरण में उन्ही सवालो के बारे में दस्तावेज दिखा कर पूछताछ की जायेगी ऐसे में मीसा को आयकर विभाग की ये पूछताछ काफी भारी पड सकती है।
में बना कर शैल कंपनियों के जरिए मीसा की कंपनी में भेजा गया था। दो अलग अलग मामलों में मीसा और उनके पति शैलेष पर जांच एजेंसियों का कसता शिकंजा लालू यादव के लिए भी नई मुश्किल की वजह बन सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)