भारत और इंग्लंड के बीच दो सीरीज का ऐलान…
Sports: ICC चैंपियन ट्रॉफी से पहले भारत इंग्लैंड के खिलाफ दो सीरीज खेलेगी. इसका ऐलान कर दिया गया है. इसमें भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एक T20 और एक वनडे सीरीज खेलनी है. पहली सीरीज टी 20 है जिसमें भारत को 5 मैच खेलने हैं जबकि दूसरी वनडे सीरीज है जिसमें भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच खेलने हैं.
घर में खेलनी है सीरीज…
बता दें कि, भारत को इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज भारत में खेलनी है. सीरीज का आगाज 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डंन में होगा. यहां भारत और इंग्लैंड के बीच जहां पहला टी20 मैच खेला जाएगा. इसके बाद 25 जनवरी को चेन्नई, 28 जनवरी को राजकोट, 31 जनवरी को पुणे और 2 फरवरी को मुंबई में क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और 5वें टी20 इंटरनेशनल में भिड़ना है. ये सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे.
also read : दिल्ली विधानसभा का बज गया चुनावी बिगुल, 5 को वोटिंग तो 8 को नतीजे…
भारत और इंग्लंड के बीच कुल 24 मुकाबले…
बता दें कि अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं. इसमें से 13 मुकाबले तो टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं, वहीं इंग्लैंड ने 11 मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है. टीम इंडिया ने अपने घर पर 6 बार इंग्लैंड को हराया है, वहीं चार मुकाबलों में विरोधी टीम के घर पर जीत दर्ज की है. तीन बार भारत ने न्यूट्रल वेन्यू पर इंग्लैंड को मात दी है.
also read : दोपहिया से लेकर ट्रक तक, हर सेगमेंट में बढ़ी ईवी की हिस्सेदारी
2022 के बाद 2025 में होगी भिड़ंत…
गौरतलब है लंबे रसे के बाद दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2022 में तीन मैचों की सीरीज खेली गई थी. तब से लेकर आज तक कई मैच तो खेले गए लेकिन कोई सीरीज नहीं खेली गई. दोनों टीमों के बीच यह सीरीज काफी अहम् होने वाली है.