भड़की पाकिस्तानी क्रिकेटर सना मीर
पाकिस्तान(PAKISTAN) कि महिला क्रिकेट टीम कि कप्तान सना मीर ने लोगों से मिली प्रतिक्रिया से काफी नाराज हैं इसका सारा टिकरा उन्होंने कोच पर फ़ोड दिया हैं ।
read more : कप्तान मिराज शेख अपना जलवा दिखाने में विफल
खुद को ‘स्वार्थी और दंभी’ कहे जाने से काफी नाराज पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सना मीर ने राष्ट्रीय कोच सबीह अजहर पर हमला बोला है। इंग्लैंड में समाप्त विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद अजहर ने कप्तान की आलोचना की थी।
read more : कप्तान मिराज शेख अपना जलवा दिखाने में विफल
सना मीर के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम तालिका में सबसे नीचे रही थी और उसे सात टीमों के खिलाफ एक भी जीत नहीं मिल सकी थी।
इसके साथ – साथ उनके ख़ुद के प्रदर्शन कि भी खूब आलोचना की थी ।
अजहर ने सना को स्वार्थी, दंभी कहा था और साथ ही यह भी कहा था कि सना की इन्हीं ‘विशेषताओं’ के कारण ही पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह हार मिली थी।
Also read : जानें, कैसे होता है भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव?
सना ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी। सना ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, “यह काफी दुखद: है कि राष्ट्रीय टीम की कोच का कप्तान के प्रति इस तरह की सोच है। यह टीम की एकता और मनोबल खराब करने वाली बात है। मैं काफी समय से अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रयासरत हूं लेकिन कोच की बातों से उसका मनोबल गिर रहा है।”
पाकिस्तान के लिए 102 मैच खेल चुकीं 31 साल की सना ने कहा कि अगर उनके प्रति इसी तरह का प्रचार जारी रहा तो वह खेलना पंद कर देंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)