बेरोजगारी से क्षुब्ध होकर लगा ली फांसी, भाइयों ने कहा की गई है हत्या
अनिल कुमार नामक व्यक्ति ने मंगलवार की देर रात अपने घर के भीतर पंखे के हुक के सहारे गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी.
छित्तूपुर इलाके में रहने वाले 45 वर्षीय अनिल कुमार नामक व्यक्ति ने मंगलवार की देर रात अपने घर के भीतर पंखे के हुक के सहारे गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी. बुधवार की सुबह पत्नी रूबी सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल संग फोरेंसिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि मृत व्यक्ति बेरोजगारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. घर में बने कमरों को किराए पर देकर वह किसी तरह अपने पूरे परिवार का खर्च चलाता था. बताया गया कि सुबह कमरे में पति को फांसी पर लटका देख परिवार के लोग सन्न रह गए. उसके जिंदा होने की आस में उसे आनन फानन में फंदे से उतारा लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थी. इसके बाद पत्नी से सारी घटना की जानकारी पुलिस को दी जो थोड़ी ही देर बाद दल बल के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुट गई. मृतक के दो बेटियां रितिका व प्रीतिका तथा एक बेटा रितेश है.
Also Read- भदोही के सपा विधायक के समर्थन में उतरे एमएलसी, कहा फंसाया जा रहा झूठे मुकदमें में
पत्नी व साढ़ू ने मिलकर की है हत्या
बताया गया कि मृतक अनिल कुमार सिंह तीन भाइयों में सबसे छोटा था. घचना की सूचना पाकर पहुंचे मृतक के बड़े भाई सुधीर सिंह और गुलाब सिंह का कहना रहा कि अनिल ने फांसी नहीं लगाई है.
उन्होंने आरोप लगाया कि अनिल की हत्या की घचना को उनकी पत्नी और साढ़ू ने मिलकर अंजाम दिया है. कहा कि घटना के बाद मृतक की पत्नी अकेले कैसे उसकी डेड बॉडी को नीचे उतर सकती है.
Also Read- भव्य समारोह के बीच बाबा लाट भैरव ने भैरवी संग रचाया विवाह
दूसरी ओर मौके की जांच पड़ताल के बाद लंका थाना के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अनिल की हत्या की गई है या उसने स्वयं फांसी लगाकर जान दी है सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा.