अफेयर से नाराज मां-बाप ने बेटी का घोटा गला, हत्या कर खूंटी पर लटका दी लाश

0

झांसी में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। मां-बाप ने मिलकर अपनी 16 साल की बेटी की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। दरअसल बेटी का प्रेम संबंध चल रहा था, जिससे परिजन नाराज थे. इतने ही नही मां-बाप ने हत्या को सुसाइड दिखाने के लिए पूरा सीन भी क्रिएट किया था. हात्या करने के बाद शव को फंदे पर लटका दिया था. मां बाप की इस हरकत को न पुलिस समझ सकी और न ही लोग. लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच्चाई उजागर हो गई। पुलिस ने जब परिजनों से सख्ती की तब उन्होंने सच्चाई उगल दी। पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है. घटना 25 मई की है. अब पुलिस ने मां-बाप पर केस दर्ज किया है. दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मामला जिले के उल्दन गांव है।

गांव में दोनों के प्यार की चर्चाएं होने लगीं

लड़की की उम्र 16 साल थी। वह 8वीं पास कर कक्षा 9 में आई थी. एक साल पहले उसकी गांव के एक लड़के से दोस्ती हो गई और कुछ ही दिनों में ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों फोन पर बातचीत करने लगे थे. छुपकर मिलने-जुलने लगे थे. दोनों एक जाति के होने के कारण शादी करना चाहते थे. यह बात उजागर हुई तो गांव में फैल गई. सभी को उनके संबंधों के बारे में पता चल गया था. इसमें लड़की के पिता और उसकी मां को बदनामी का डर सताने लगा।

युवक के घर वालों के पास गया था आनंद

इसके बाद दोनों छिप कर मिलने लगे.  बेटी के प्रेम संबंध से नाराज आनंद अपनी पत्नी के साथ उस युवक के घर पहुंच गया.  और उसके घर वालों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन युवक के घर वालों ने आनंद और उसकी पत्नी की फटकार लगा दी और अपने घर से भगा दिया।

मां-बाप ने दोनों की बातचीत पर लगा दी बंदिश 

वापस घर आकर मां ने बेटी को अपने पास बुलाया और समझाया. मां के समझाने पर बेटी मान गई. कुछ दिन तक सब ठीक चला लेकिन फिर से दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. एक बार फिर मुलाकातों का सिलसिला शुरु हो गया. इस बार पिता ने बेटी को बुलाया और जमकर डांटा. फिर दोनों की बातचीत और मुलाकातों पर बंदिश लगा दी।

प्रेमी से मुलाकात करके आई थी बेटी

इतना सब होने के बाद भी बेटी अपने प्रेमी के पास चली गई. और 24 मई को जब घर लौटकर आई तो गुस्से में बैठे आनंद ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद पत्नी और उसने रस्सी से बेटी का गला घोंट दिया।

हत्या कर लाश को खूंटी पर लटकाया

24 मई को किशोरी अपने प्रेमी से मिलकर लौट रही थी. इसकी जानकारी पिता को हो गई. वह आग बबूला हो गया। उसने घर पहुंचकर बेटी के बारे में पत्नी को बताया। मां-बाप ने पहले तो बेटी की बुरी तरह पिटाई की. फिर रस्सी गर्दन में कसकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने के लिए दोनों ने बेटी की लाश रसोई में खूंटी पर टांग दी. इसके बाद हल्ला कर दिया कि बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी. पुलिस को भी सूचना दी गई. पुलिस पहुंची तो वो भी माजरा नहीं समझ पाई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच्चाई का हुआ खुलासा

जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस के पास पहुंची तो सच्चाई सामने आ गई. रिपोर्ट में उसके गले के अलावा शरीर पर 3 गंभीर चोटें आईं. जिससे स्थिति साफ हो गई कि पहले उसकी बेरहमी से पिटाई हुई उसके बाद रस्सी से गला घोंट दिया गया था. शरीर के अन्य हिस्से में भी तीन गंभीर चोट के निशान मिले।
इसके बाद पुलिस ने लड़की के पिता आनंद से कड़ाई से पूछताछ की. इसमें आनंद टूट गया. उसने यह बात मान ली. इसके बाद पुलिस ने दूसरे अन्य सबूत भी एकत्रित कर लिए. अब दरोगा नागेश सिंह की तहरीर पर उल्दन थाने में पिता आनंद अहिरवार और मां रमा देवी के खिलाफ हत्या के आरोप में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Also Read – बेपटरी हुई ट्रेन ने पलटाई दो अन्य ट्रेनें, जानिएं हादसे के बाद क्या-क्या हुआ रद्द

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More