#PulwanaAttack : गु्स्से में बॉलीवुड, अजय देवगन के कही ये बात
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 40 से अधिक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए है और कई घायल हैं। इस घटना के बाद पूरा देश गुस्सा और शोक में डूबा है। वहीं बॉलीवुड (Bollywood) में भी इस घटना को लेकर गुस्सा जाहिर किया जा रहा है। अजय देवगन से लेकर अनुपम खेर सलमान खान समेत कई बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेसों ने प्रतिक्रिया दी है।
Absolutely shocked by the attack in #Pulwama…Hate is NEVER the answer!!! Strength to the families of the martyred jawans and the CRPF soldiers injured in the attack.
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 14, 2019
पुलवामा आतंकी हमले से गुस्से में बॉलीवुड, जानें क्या कहा सलमान खान और अजय देवगन ने
पुलवामा आतंकी हमले में अब तक 40 से ज्यादा CRPF जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि 20 से ज्यादा जवान बुरी तरह घायल हैं। बता दें, करीब 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर की तरफ जा रहे थे।
Horrible and disgusting. Anger can't be put into words. #KashmirTerrorAttack
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 14, 2019
इसी दौरान जवानों के काफिले पर आतंकी ने कार में विस्फोटक भरकर हमला किया, जिसकी वजह से CRPF बस के परखच्चे उड़ गए. चारों तरफ इस हमले की निंदा की जा रही है. देश-विदेश के राजनेता से लेकर बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी ने इस हमले की निंदा की है।
Such terrible news coming from #Pulwama. Today when people are celebrating love, hate raises it’s ugly head too. My thoughts and prayers for the martyrs and their families.
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) February 14, 2019
बॉलीवुड सेलिब्रिटी अक्षय कुमार, सलमान खान, अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, अनुपम खेर, मधुर भंडारकर से लेकर रितेश देशमुख तक ने इस घटना की निंदा की है। अशोक पंडित ने ट्वीट किया कि इस घटना से बहुत दुख पहुंचा है।
My heart goes out for the Jawans of our beloved country and their families who lost their lives as martyrs to save our families… #YouStandForIndia
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 14, 2019
जहां अफजल गुरु के समर्थन में नारे लगाए जाते हैं, वहां इस तरह की घटना होगी ही। ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर के फांसी पर लटका देना चाहिए। रितेश देशमुख ने ट्वीट किया है यह घटना बेहद दर्दनाक है। शहीद के परिवारों के लिए सहानुभूति है। दुआ करता हूं कि घायल जवान जल्द स्वस्थ हों।
Feeling extremely sad and angry. More than 40 @crpfindia jawans martyred. Millions of thoughts in my mind. I hope The govt. deals with the terrorists befittingly. Also time for certain people in our own country who criticise the army to SHUT UP. pic.twitter.com/mZSgExsxQJ
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 14, 2019
अनुपम खेर ने ट्वीट किया कि इस घटना से बहुत गुस्से में हूं। मेरी सहानुभूति शहीद के परिवारवालों के साथ है। आज किसी ने अपने बेटे को खो दिया है तो किसी ने अपने भाई को तो किसी ने अपने पति को खो दिया है। घायल जवान जल्द से जल्द ठीक हो जाए, मेरी दुआएं उनके साथ है।
बता दें, पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने इस नृशंस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है और आत्मघाती हमलावर का एक वीडियो जारी किया है जिसे हमले से पहले शूट किया गया था। हमलावर की पहचान कमांडर आदिल अहमद दार के रूप में हुई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)