YSR कांग्रेस के 5 सांसदों ने लोकसभा स्पीकर को सौंपा इस्तीफा

0

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे की मांग (demand) का मामला अब और बढ़ता जा रहा है। अपनी इस मांग को लेकर वाइएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के पांच सांसदों ने लोकसभा की सदस्यता से आज (शुक्रवार) इस्तीफा दे दिया है। पांचों सांसदों ने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सौंप दिया है। उन्होंने केंद्र की एनडीए सरकार पर आंध्रे प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने में विफल रहने का आरोप लगाया है।

खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भी ला चुकी हैं

इस बीच वाइएसआर कांग्रेस पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर लोकतंत्र को अपमानित करने का आरोप लगाया है।बता दें कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर सत्ताधारी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और विपक्षी दल वाइएसआर कांग्रेस के बीच होड़ मची हुई है। दोनों ही पार्टियों ने संसद से लेकर सड़क तक अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यहां तक की दोनों पार्टियां सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भी ला चुकी हैं।

Also Read :  जेल में करवट बदल कर बीती सलमान की रात, बेल पर सुनवाई आज

लेकिन संसद का बजट सत्र का दूसरा हिस्सा विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया और सत्र के आखिरी दिन भी कोई कामकाज नहीं हो सका। इसकी के साथ राज्यसभा और लोकसभा को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को वाइएसआर कांग्रेस के सांसदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नाराजगी जताते हुए कहा था कि केंद्र सरकार खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए उन्होंने 12 बार नोटिस दिया, लेकिन इस मसले पर कोई चर्चा नहीं हुई।

पार्टी ने एनडीए का दामन तक छोड़ दिया है

इस बीच पार्टी के सांसद मेकापति राजा मोहन रेड्डी ने आरोप लगाया कि वाइएसआर कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद दबाव में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा के मुद्दा को उठाया है।जाहिर है कि आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ने एनडीए का दामन तक छोड़ दिया है।

एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई

पिछले चार साल से टीडीपी केंद्र की एनडीए सरकार के साथ थी। लेकिन अपनी इस मांग को लेकर टीडीपी ने एनडीए से गठबंधन तोड़ दिया। वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल से टीडीपी के सांसदों ने इस्तीफा दे दिया तो वहीं नायडू के मंत्रिमंडल से भाजपा नेताओं ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। साथ ही इस मुद्दे को लेकर वाइएसआर कांग्रेस के साथ टीडीपी भी संसद में एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई।

दैनिक जागरण

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More