मुंबई पुलिस को आए अज्ञात कॉल से मचा हड़कंप, कहा- ”पीएम और योगी को जान से मार दूंगा”
आरोपी शख्स को लेकर मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक बार फिर एक अज्ञात कॉल ने पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया है, वही आमजन की धड़कने बढ़ा दी है. दरअसल, मंगलवार की दोपहर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को आए एक धमकी भरे कॉल ने हड़कंप मचा दिया है. इस धमकी भरे कॉल में आरोपी शख्स ने मुंबई के जेजे अस्पताल को बम से उड़ा देने के साथ – साथ पीएम मोदी और सीएम योगी को भी जान से मार देने की धमकी दी है.
हालांकि, मुंबई पुलिस ने इस धमकी भरे कॉल पर तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी के कॉल को ट्रेस कर लिया और आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ हिरासत में लिया गया शख्स खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े होने का दावा कर रहा है. पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, आरोपी शख्स ने जेजे अस्पताल को भी निशाने बनाने की धमकी दी थी, इसके बाद आरोपी का कॉल ट्रेस कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है, वही आईपीसी की धारा 505(2) के तहत आरोपी व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया है, जो विभिन्न धार्मिक, नस्लीय, भाषिक या क्षेत्रीय समूहों या जातियों के खिलाफ शत्रुता, नफरत या दुर्भावना को बढ़ावा देने वाले बयान देने के चलते लगाए गए है.
मुंबई पुलिस ने दी ये जानकारी
धमकी भरे कॉल को लेकर की गयी कार्यवाही के बाद मुंबई पुलिस की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, ‘दाऊद इब्राहिम गैंग का नाम लेकर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल करने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स का दावा है कि दाऊद गैंग ने उसे पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की हत्या करने को कहा है. कॉल करने वाले शख्स ने जेजे अस्पताल को उड़ाने की धमकी भी दी है. आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.’
also read : बिहार में डीएम की तेज रफ्तार कार ने पांच को रौंदा, तीन की मौत
पहले भी आ चुके है धमकी भरे कॉल
धमकी भरे कॉल का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहै है. बीते अक्टूबर माह में भी मुंबई पुलिस को एक मेल के माध्यम से किसी अज्ञात शख्स ने धमकी देते हुए कहा था कि, ‘अगर सरकार 500 करोड़ रुपये देने और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रिहा करने में फेल होती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नाम पर अहमदाबाद में बने क्रिकेट स्टेडियम को उड़ा दिया जाएगा.’ ईमेल में इस बात का दावा किया गया था कि, आतंकी संगठनों ने इस हमले को अंजाम देने के लिए पहले से उन स्थानों पर अपने लोगों तैनात कर रखा है.