अमेरिका ने यूरोप यात्रा अलर्ट जारी किया
अमेरिकी विदेश विभाग ने यूरोप में संभावित आतंकवादी हमलों के मद्देनजर अमेरिकी नागरिकों के लिए सोमवार को यूरोप यात्रा पर अलर्ट जारी किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विदेश विभाग ने फ्रांस, रूस, स्वीडन और ब्रिटेन में हुए हालिया हमलों का हवाला देते हुए कहा कि इस्लामिक स्टेट और अलकायदा जैसे संगठन यूरोप में आतंकवादी हमलों को अंजाम दे सकते हैं।
also read : 3 तलाक के बदले मुसलमानों की शिक्षा पर ध्यान दे सरकार
इस संदर्भ में जारी अलर्ट के मुताबिक, “चरमपंथी पर्यटक स्थलों, परिवहन स्थलों, बाजार, शॉपिंग मॉल और स्थानीय सरकारी इकाइयों को निशाना बनाना जारी रख सकते हैं। होटल, रेस्तरां और हाई-प्रोफाइल कार्यक्रमों को भी निशाना बनाया जा सकता है।”
अलर्ट के मुताबिक, “आतंकवादी बंदूकों, विस्फोटकों, वाहनों, तेज धार हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिन्हें हमले से पहले रोक पाना मुश्किल है।” यह यात्रा अलर्ट एक सितंबर 2017 तक प्रभावी रहेगा। अमेरिकी विदेश विभाग ने आखिरी बार यात्रा अलर्ट नवंबर 2016 में जारी किया था जो फरवरी 2017 में खत्म हो गया था।