सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ होता जा रहा है भयावह

मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग, बंगाल व ओडिशा के लिए चेतावनी जारी

0
नई दिल्ली : दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर अत्यंत भयंकर चक्रवात ‘अम्फान’ Amphan के तीव्र तूफान का रूप लेने के बाद भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा के लिए अलर्ट जारी किया।

अत्यंत भयंकर चक्रवात

आईएमडी ने एक बयान जारी कर कहा, “अत्यंत भयंकर चक्रवात Amphan ने दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर तीव्र तूफान का रूप ले लिया है। यह बंगाल की दक्षिण खाड़ी के मध्य भागों में छह घंटे के दौरान 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर/उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है। यह पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा।”

अगले छह घंटों में और तेज होगा

भारतीय मौसम विभाग ने आगे चेताते हुए कहा, “अगले छह घंटों के दौरान इसके और अधिक तेज होने की संभावना है। उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और बंगाल के उत्तर-पश्चिमी खाड़ी में तेज रफ्तार पकड़ने के साथ ही इसके 20 मई की दोपहर या शाम को पश्चिम बंगाल को पार करने की संभावना है।”

पिछले 6 घंटे के दौरान हवा की रफ्तार 4 किलोमीटर प्रति घंटा थी। लेकिन ये जैसे ही तट के और करीब पहुंचेगा इसकी रफ्तार 260 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

सुपर साइक्लोन में बदला

ओडिशा में आने वाला चक्रवाती तूफान Amphan सुपर साइक्लोन में बदल गया है। मौसम विभाग के मुताबिक हर घंटे इसकी तफ्तार तेजी से बदल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में यह तूफान 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट से टकरा सकता है। इस बीच इस तूफान से निपटने की तैयारी और रणनीति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को उच्‍च स्‍तरीय बैठक की। इस हाईलेवल मीटिंग में गृह मंत्रालय और नेशनल डिजास्‍टर मैनेंजमेंट अथॉरिटी के शीर्ष अधिकारी भी शामिल रहे।

ऐसा तूफान ओडिशा में साल 1999 में आया था

बता दें कि ऐसा तूफान ओडिशा में साल 1999 में आया था। पिछले 6 घंटे के दौरान हवा की रफ्तार 4 किलोमीटर प्रति घंटा थी। बता दें कि यह तूफाल बंगाल की खाड़ी में उत्‍पन्‍न हुआ है और पश्चिम बंगाल व ओडिशा के तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

अगले 6 घंटे में और तीव्र होगा Amphan

भुवनेश्वर के आईएमडी निदेशक ने कहा, ‘अगले 6 घंटे में एमफन के और तीव्र होने के आसार हैं। हमने गजपति, पुरी, गंजमजगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को बालासोर, भद्रक, जाजपुर, मयूरभंज, खुर्जा, कटक में बारिश होगी।’

इस वक्त कहां है तूफान

चक्रवाती तूफान Amphan इस वक्त बंगाल की खाड़ी के मध्य और दक्षिणी हिस्से में है। ये उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है। सोमवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर ये ओडिशा के पारादीप से 790 किलोमीटर की दूरी पर था। जबकि बंगाल के दीघा तट से इसकी दूरी फिलहाल 940 किलोमीटर है।

हवा की रफ्तार

19 मई की सुबह से ओडिशा में 65 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है। हवा की रफ्तार लगातार बढ़ सकती है। सोमवार को पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके में हवा की रफ्तार 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। जबकि जिस दिन ये तूफान तट से टकराएगा उस दिन हवा की रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

खाली कराए गए तटीय इलाके

ओडिशा ने कहा कि वह इस चक्रवात से बुरी तरह से प्रभावित होने वाले 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में कोरोना के 5 मामले सामने आने से सनसनी

यह भी पढ़ें: कोरोना टेंशन के बीच वाराणसी से आई GOOD NEWS !

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More