कोरोना से जूझ रहे अमिताभ बच्चन का वीडियो वायरल, नानावटी अस्पताल के डॉक्टरों-नर्सों को कहा शुक्रिया
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को शनिवार शाम नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमिताभ ने स्वयं एक ट्वीट के जरिए इस बात की पुष्टि की है कि वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
इस बीच, फिल्म उद्योग के सहकर्मियों की तरफ से अमिताभ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामनाएं आनी शुरू हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कोरोना से जूझ रहे महानायक अमिताभ बच्चन का वीडियो वायरल, नानावटी अस्पताल के सभी डॉक्टरों और नर्सों को कहा शुक्रिया।#AmitabhBachhan #Covid_19 pic.twitter.com/LCfQe3lKTh
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 12, 2020
इस वीडियो में बिग बी पैरामेडिकल स्टाफ को शक्रिया कर रहे है। साथ ही डॉक्टरों और नर्सों को भगवान का रूप बता रहे हैं। वीडियो में अमिताभ बच्चन नानावटी अस्पताल के स्टाफ को धन्यवाद करते दिखाई दे रहे हैं।
‘गुलाबो सिताबो’ में आखिरी बार आये हैं नजर-
बच्चन हाल ही में शूजित सरकार की ‘गुलाबो सिताबो’ में दिखाई दिए थे, जिसमें आयुष्मान खुराना भी हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर डिजिटल प्रारूप में रिलीज हुई थी।
उनकी आगामी फिल्मों में ‘चेहरे’, ‘झुंड’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ हैं। वह लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 12वां सीजन भी होस्ट करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में कोविड-19 का कहर जारी, 1.17 करोड़ के पार हुए संक्रमित मामले
यह भी पढ़ें: वेंटिलेटर पर नहीं है अमिताभ बच्चन, ऐसी है बॉलीवुड के शहंशाह की हालात
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]