जम्मू कश्मीर में आज ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे अमित शाह…
गृह मंत्री अमित शाह 16 सितंबर को जम्मू कश्मीर के रामबन, किश्तवाड़ और पद्दार में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री की इस कार्यक्रम के बारे में भाजपा प्रवक्ता और मीडिया सेंटर प्रभारी अरुण कुमार गुप्ता ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे पहले 6 और 7 सितंबर को अपने दो दिवसीय जम्मू दौरे के दौरान गृह मंत्री ने विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी कर एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया था. वहीं, शनिवार को पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित किया. राज्य के डोडा में आयोजित इस सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर जमकर हमला किया.
इस तारीख पीएम करेंगे रैली
वही इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने पीएम मोदी की रैली को लेकर जानकारी दी. बताया कि,” प्रधानमंत्री 25 सितंबर को दूसरे चरण और 1 अक्टूबर को तीसरे चरण के मतदान से पहले चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए फिर से जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा 20 सितंबर को जम्मू में प्रचार करने के लिए तैयार हैं. लोगों की अपार प्रतिक्रिया देखकर किसी के मन में कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाएगी.”
Also Read: PM मोदी आज देश की पहली वंदे मेट्रो सर्विस को दिखाएंगे हरी झंडी
पहले चरण में इतनी सीटों पर होंगे मतदान
जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर से होने वाले विधानसभा चुनाव में डोडा, किश्तवाड़ और रामबन की आठ विधानसभा सीटों पर पहली बार मतदान होगा, जिसको लेकर आज शाम से चुनाव प्रचार रोक दिया जाएगा. वहीं 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे. 8 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी. जम्मू कश्मीर में 10 सालों के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जहां अब यह एक केंद्रशासित प्रदेश बन गया है.