केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में कोविड-19 (कोरोनावायरस) स्थिति की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की।
बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल
बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में दोपहर 12 बजे शुरू हुई 75 मिनट की बैठक में शाह ने राष्ट्रीय राजधानी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोरोनावायरस महामारी को रोकने की तैयारियों का जायजा लिया।
शाह और केजरीवाल के बीच तीसरी बैठक
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना स्थिति को लेकर शाह और केजरीवाल के बीच यह तीसरी बैठक थी। अब तक कोरोना के 47,102 कन्फर्म मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 27,741 सक्रिय मामले और 1,904 मौतें शामिल हैं।
केंद्रीय गृह सचिव भी बैठक में शामिल
मुख्य सचिव विजय देव, दिल्ली पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव और गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी सुहास एल.वाई. भी बैठक में शामिल हुए।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने भी बैठक में शिरकत की।
दिल्ली में दोगुना कोरोना जांच करने के निर्देश
शाह द्वारा गुरुवार से दिल्ली में दोगुना कोरोना जांच करने के निर्देश नई रैपिड एंटीजेन पद्धति के अनुसार दिए जाने के बाद यह बैठक आयोजित हुई है। यह नई पद्धति वाली तकनीक बहुत तेज और सस्ती होगी। इसके लिए, परीक्षण किट प्राथमिकता के आधार पर दिल्ली को प्रदान की जाएगी। नमूनों के संग्रह और परीक्षण के लिए यहां कुल 169 केंद्र बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए विचार कर रहे हैं पीएम मोदी
यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ धाम से जोड़े जाए प्रवासी मजदूर, शहर में ही रोजगार देने की कवायद