‘सोनिया गांधी भी नहीं जानती, हर गर्मी की छुट्टियों में कहां जातें हैं राहुल’
चुनावी सीजन में नेताओं के बीच जुबानी हमले जारी है। इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राहुल को महागठबंधन का महामिलावटी नेता बताया।
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अमित शाह ने कहा, ‘जब देश में तापमान बढ़ता है तो वह (राहुल गांधी) छुट्टी ले लेते है और देश के बाहर चले जाते हैं। यहां तक कि उनकी मां (सोनिया गांधी) भी नहीं जानती कि वह कहा जाते है।’
शाह ने की पीएम की तारीफ-
पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिसकी देश 70 साल से राह देख रहा है। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि पीएम मोदी ने 20 सालों में एक भी छुट्टी नहीं ली।
शाह ने कहा कि राहुल की पार्टी ने देश पर 55 साल शासन किया और बुआ-भतीजा की पार्टी ने यूपी में 25 साल शासन किया लेकिन मोदी सरकार का 5 साल का शासन इस 55 और 25 साल पर भारी पड़ा।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस से जुड़े उदित राज, महिलाओं को लेकर कही थी ये बात!
यह भी पढ़ें: कन्नौज में बोले PM मोदी, हम आलू से सोना नहीं बना सकते
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)