अमित शाह ने पत्नी संग किया विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना
वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 में केवल 7वें चरण की वोटिंग होनी बाकि है. एक जून को 57 सीटों पर मतदान होंगे. वहीं 4 जून को नतीजे घोषित होंगे. प्रत्येक पार्टी के नेता इस वक्त भगवान की शरण में पहुंचकर जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं. इसी कड़ी में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किये. गृहमंत्री की पत्नी सोनल शाह भी मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची थीं.
Also Read : काशी के व्यापारियों ने बताया महंगाई प्रमुख मुद्दा, जीएसटी में बदलाव की जरूरत
काशी में लगातार दौरे कर रहे हैं गृहमंत्री
अंतिम चरण के चुनाव से पहले आज यानि गुरुवार को प्रचार का अंतिम दिन है और गृहमंत्री अमित शाह की वाराणसी से ही वापसी थी. बता दें कि 10 मई के बाद से अमित शाह लगातार वाराणसी में कई दौरे कर चुके हैं. शाम 6ः00 बजे चुनाव प्रचार थमेगा और उसके पहले गृहमंत्री वाराणसी से रवाना हो जाएंगे.
विधिवत तरीके से की पूजा
गृहमंत्री और उनकी पत्नी ने शिवलिंग की विधिवत पूजा-अर्चना की. भोग-आरती के दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया. पूजन करवाने वाले प्रधान अर्चक श्रीकांत मिश्रा ने इसकी जानकारी मीडिया को दी. 4 जून को आने वाले नतीजे से पहले गृह मंत्री ने बाबा विश्वनाथ से जीत का आशीर्वाद मांगा है.
चुनाव प्रचार थमने से पहले लौटेंगे तमाम राजनेता
वाराणसी में पिछले कुछ दिनों से कई वीआईपी की मौजदूगी है लेकिन आज शाम को चुनाव प्रचार थमने के पहले ही सभी वापस लौट जाएंगे.
नेता लगा रहे देवी-देवताओं के चौखट पर हाजिरी
7वें चरण के लोकसभा के चुनाव से पहले अलग-अलग पार्टी के कई नेता वाराणसी में चुनाव प्रचार के लिये पहुंचे. इस दौरान प्रमुख मंदिरो में पहुंचकर हाजिरी लगाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, संकटमोचन मंदिर में दर्शन किया. गृहमंत्री अमित शाह ने काशी विश्वनाथ मंदिर, कालभैरव मंदिर का दर्शन किया. सपा नेता डिम्पल यादव ने भी काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना किया. बाबा विश्वनाथ में उनके साथ उनकी बेटी अदिति भी मौजूद थी. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने काल भैरव मंदिर पहुंचकर जीत का आशीर्वाद मांगा. इसके अलावा सीएम योगी, देवेन्द्र फणवीस, स्मृति ईरानी, महेन्द्रनाथ पांडे आदि नेताओं ने भी काशी के मंदिरो में अपनी-अपनी हाजिरी लगाई.