ट्रेनी पीसीएस को कॉलर पकड़कर घसीटने पर अमेठी के डीएम प्रशांत शर्मा हटाए गए

0

अमेठी के डीएम प्रशांत शर्मा का गुरुवार को हटा दिया गया।

प्रशांत को प्रतीक्षारत किया गया है।

उनकी जगह मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरुण कुमार को तैनात किया गया है।

बुधवार को आईएएस प्रशांत शर्मा का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

इसमें वह ट्रेनी पीसीएस सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींचते हुए और विरोध करने वाले लोगों से अभद्रता करते नजर आ रहे थे।

व्यवसायी सोनू सिंह की हुई थी हत्या

अमेठी जिले में व्यवसायी सोनू सिंह की हत्या हो गयी थी।

इसके बाद बुधवार को पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे मृतक के परिवार वाले।

उनसे जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने अभद्रता की थी।

पुलिस पर समय रहते कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए परिजन बुधवार को सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे।

प्रशांत शर्मा धरना खत्म कराने पहुंचे थे।

वहां मृतक के परिवारवालों पर ही भड़क गए।

लोगों पर चिल्लाते हुए कहा कि हम कोई भगवान तो हैं नहीं, जो मर्डर को रोक लेते।

उन्होंने मृतक के भाई और ट्रेनी पीसीएस सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर भी खींचा।

सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी

डीएम प्रशांत शर्मा के अभद्र व्यवहार का विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ।

लोगों ने उन्हें जमकर निशाने पर लिया।

अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने भी डीएम अमेठी को टैग करते हुए लिखा, ‘विनयशील एवं संवेदनशील बनें हम यही प्रयास होना चाहिए।

जनता के हम सेवक हैं, शासक नहीं’।

इसके जवाब में सफाई के तौर पर डीएम प्रशांत शर्मा ने सुनील सिंह का ही एक विडियो जारी किया।

जिसमें सुनील खुद कह रहे थे कि डीएम ने उनसे कोई बदसलूकी नहीं की।

जो विडियो वायरल हुआ वह ‘एडिटेड’ है।

हालांकि लोगों ने इसे भी डीएम के दबाव में दिया गया बयान बताया।

यह भी पढ़ें: जानें पाकिस्तान के F-16 से कितना ताकतवर है भारत का राफेल

यह भी पढ़ें: गेम चेंजर होगा राफेल लड़ाकू विमान : बीएस धनोआ

 

 

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More