अमेरिका ने फिर उगला पन्नू और केजरीवाल के मुद्दे पर जहर

इमरान खान के मामले पर साध रहा चुप्पी

0

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के मामले को लेकर अमेरिका लगातार बयान दे रहा है. भारत की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद भी अमेरिका सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से अमेरिका ने केजरीवाल की गिरफ्तारी और पन्नू को लेकर जहर उगला है.

अमेरिका ने फिर उगला जहर

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर का कहना है कि वह भारतीय सरकार की तरफ से इन दोनों शख्सों के मामले में गहनतापूर्वक जांच की उम्मीद कर रहे हैं. मिलर की माने तो उन्होंने मोदी सरकार को दो टूक में संदेश दे दिया है कि वह साफ सुथरे तरीके से जांच होते हुए देखना चाहते हैं. उन्हें जल्द से जल्द आने वाले परिणाम का इंतजार है.

यह भी पढ़ें- Congress: कौन है संजय निरूपम ? जिन्हें कांग्रेस ने इस वजह से किया निष्कासित…

बता दें कि हाल ही में अमेरिका की ओर से दावा किया गया था कि भारतीय अधिकारी ने गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश रची थी. इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी अटपटे बयान दिया था. विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से जब एक सवाल किया गया कि आप दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के मुद्दे पर बात कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के मामले का एक बार भी जिक्र नहीं करते हैं, ऐसा क्यों?

इमरान खान पर साधी चुप्पी

इस सवाल का जवाब देते हुए अमेरिका प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी कोई भी बात नहीं है. हम हर पाकिस्तानी नागरिक के साथ इंसाफ होते हुए देखना चाहते हैं, वह भी कानून के दायरे में रहकर.

गौरतलब है कि अमेरिका ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हाल ही में कहा था कि वह निष्पक्ष, पारदर्शी और समय रहते कानूनी प्रक्रिया की उम्मीद करते हैं. अमेरिका की ओर से आए इस बयान के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे देश का आतंरिक मामला बताया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More