अमेरिका चुनावः युवाओं और महिलाओं का साथ मिलने के बावजूद हारीं कमला
नई दिल्ली: अमेरिकी सत्ता में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हुई है. मतगणना में ट्रंप को 295 और कमला को 224 वोट मिल चुके हैं. ट्रंप ने कमला हैरिस को मात देकर इतिहास रच दिया है. ट्रंप दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं. राष्ट्रपति पद के लिए दोनों नेताओं के बीच लड़ाई विचारधारा की नहीं थी बल्कि राष्ट्रवादी और नस्लीयता पर हुई…
राष्ट्रवाद और नस्लीयता पर हुई वोटिंग…
बता दें कि, अमेरिका में इस बार किसी मुद्दे पर नहीं बल्कि राष्ट्रवाद और नस्लीयता पर मतदान हुआ है. इस बार चुनावी मैदान में खुद को कट्टर राष्ट्रवादी बताने वाले ट्रंप के सामने कमला हैरिस थीं. चुनाव में एक समय कमला से ट्रंप को कड़ी टक्कर भी मिली लेकिन ट्रंप की इस जीत में राष्ट्रवाद और नस्लीयता पर जमकर वोट मिले.
ग्रेजुएटों ने कमला और नान ग्रेजुएटों ने ट्रंप को दिया वोट…
बता दें कि, एडिसन रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, कालेज ग्रेजुएटों ने कमला हैरिस को 57 % फीसद मतदान किया है जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 41 फीसद मतदान किया है वहीँ, नान ग्रेजुएटों ने यानि (बिना डिग्री धारक) वालों ने कमला हैरिस को 44 फीसद और डोनाल्ड ट्रंप को 54 फीसद मतदान किया है.
कमला ने जीता युवाओं का दिल…
बता दें कि इस बार अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस युवा मतदाताओं का दिल जीतने में कामयाब रही है. उन्होंने पहली बार के मतदाता और युवा मतदाताओं का खूब दिल जीता है. इसके चलते उन्हें 18 से 29 साल के युवाओं ने कमला को 55 फीसद वोट, 30 से 44 साल के मतदाताओं ने 51 फीसद, 45 से 64 वर्ष के मतदातों ने 45 फीसद मतदान दिया है. वहीं, 65 वर्ष से अधिक के मतदाताओं ने 50 फीसद वोट दिया है.
वहीँ, अगर डोनाल्ड ट्रंप की बात की जाए तो 18 से 29 वर्ष के युवाओं ने ट्रंप को 42 फीसद पसंद किया है जबकि सबसे ज्यादा 45 से 64 वर्ष के उम्र वालों ने ट्रंप का समर्थन किया है. वहीं 30 से 44 साल तक के लोगों ने ट्रंप को 46 फीसद मतदान किया है तो 65 साल से अधिक उम्र के 49 फीसद लोगों ने ट्रंप का साथ दिया है.
ALSO READ: ”समोसा विवाद” पर CID जांच का आदेश, जानें क्या है पूरा मामला ?
कमला को मिला महिलाओं का साथ…
बता दें कि, अमेरिकी चुनाव में इस बार कमला हैरिस को महिलाओं का साथ मिला है.कमला हैरिस को 53 फीसदी महिलाओं ने वोट किया जबकि 42 फीसदी पुरुषों ने उन्हें वोट दिया. इसी तरह 55 फीसदी पुरुषों ने ट्रंप और 45 फीसदी महिलाओं ने उनको वोट दिया है. ये भी बता दें कि ट्रंप पर महिलाओं के खिलाफ शोषण के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें से कुछ मामलों में उन्हें दोषी भी ठहराया जा चुका है.