ओवरलोडेड ट्रक की टक्कर से गुमटी में घुसी एंबुलेंस, गुमटी में सो रहे युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में गिट्टी से भरे तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एंबुलेंस गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एंबुलेंस और ट्रक एक गुमटी पर घुसकर पलट गए। इस हादसे में गुमटी में सो रहे एक युवक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई।
चाय की गुमटी में घुसी एम्बुलेंस
मामला शिवरामपुर चौकी के पास का है, जहां चाय नाश्ते की एक गुमटी के पास एंबुलेंस सड़क किनारे खड़ी हुई थी। तभी भरतकूप की तरफ से आ रहे गिट्टी से भरे एक तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी।
गुमटी में सो रहे युवक की मौत
ट्रक की टक्कर लगने के बाद एंबुलेंस अनियन्त्रित ho गई और एंबुलेंस और ट्रक गुमटी में घुस कर पलट गए। गुमटी में सो रहे कालका यादव उर्फ पप्पू नाम के युवक की एंबुलेंस के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई।
ट्रक चालक मौके से फरार
हादसे की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एंबुलेंस के नीचे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
Also Read : ‘ड्रीम गर्ल 2’ का प्रोमो वीडियो रिलीज़, आयुष्मान खुराना की कॉमिक देख छूट जाएगी हंसी