चौबेपुर में शरारती तत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा की क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
वाराणसी के चौबेपुर के जाल्हूपुर रमना गांव में सोमवार की रात शरारती तत्वों ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी. इसकी खबर मंगलवार की सुबह जब रमना व आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों को मिली तो आक्रोशित होकर उन्होंने घटना स्थल पर विरोध में धरना प्रदर्शन किया. पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
प्रतिमा पुन: स्थापित और कार्रवाई करने की मांग
सूचना के बाद एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ला मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने विरोध कर रहे दलितों को समझाने का प्रयास किया. विरोध प्रदर्शन करने वालों ने शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने तथा पुनः प्रतिमा प्रतिस्थापित करने की मांग की है. हालांकि अभी तक प्रतिमा किसने तोड़ा जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.
एसीपी सारनाथ व प्रभारी निरीक्षक ने नई प्रतिमा लगाने की बात कह कर समझौता करा दिया था, लेकिन भीम आर्मी व बसपा के तथाकथित नेताओं ने मामले को यह कह कर उलझा दिया कि जब तक शरारती तत्वों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक नई प्रतिमा भी नहीं लगेगी. हालांकि गांव के दलित बस्ती के ही दो लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस उन शरारती तत्वों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
धमेख स्तूप पर लगा तड़ित चालक चोरी
सारनाथ के पुरातात्विक खंडहर परिसर स्थित धमेख स्तूप पर लगे तड़ित चालक की दो इंच चौड़ी और 40 फीट लंबी कॉपर की पट्टी चोर उखाड़ ले गए. आश्चर्य यह है कि इस बाबत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से सारनाथ थाने में मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया. यह जरूर किया गया कि आनन-फानन कॉपर की पुरानी पट्टी लगवा कर घटना के संबंध में एएसआई के अधिकारियों और कर्मचारियों ने चुप्पी साध ली. सारनाथ के पुरातात्विक खंडहर परिसर स्थित धमेख स्तूप की सुरक्षा के लिए छह-छह प्राइवेट सुरक्षाकर्मी तीन शिफ्ट में ड्यूटी करते हैं. एएसआई के दो-दो कर्मचारी दो शिफ्ट में तैनात रहते हैं. इसके अलावा धमेख स्तूप परिसर के चारों तरफ 10 फीट ऊंची लोहे की रेलिंग लगी है.
Also Read: अनंत-राधिका की शादी की खुशी में तीन महीने फ्री हुआ जियो रिचार्ज … !
धमेख स्तूप पर बिजली न गिरे, इसके लिए यहां तड़ित चालक लगाया गया था. निगरानी की व्यवस्था के बीच चोर जगह-जगह लगे इंसुलेटर पर ईंट से वार कर 40 फीट लंबी कॉपर की पट्टी उखाड़ कर चुरा ले गए. इस संबंध में पूछे जाने पर सारनाथ थानाध्यक्ष परमहंस गुप्ता ने कहा कि उन्हें किसी ने चोरी की मौखिक सूचना या तहरीर नहीं दी है.