Amazon Layoff 2023 : अमेजन करेगा कर्मचारियों की छंटनी, भारत में भी दिखेगा इसका असर
दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं पर मंदी के बढ़ते खतरे के बीच दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने कर्मचारियों का सिरदर्द भढ़ते हुए एक फरमान जारी किया। जिससे कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों की चिंता बढ़ गई है. दरअसल, अमेजन इस साल 2023 के पहले महीने में ही बड़ी छंटनी करने जा रहा है. अमेजन के लिए भारत में काम कर रहे कर्मचारियों का नाम भी छंटनी की लिस्ट में हैं. भारत में करीब 1000 कर्मचारियों को अमेजन नौकरी से निकालेगी. फिलहाल दुनियाभर में अमेजन के कॉरपोरेट वर्कफोर्स में 3 लाख से ज्यादा कर्मचारी जुड़े हुए हैं.
नवंबर में ही कर दिया था ऐलान…
कंपनियों ने पिछले साल नवंबर 2023 में ही छंटनी का एलान कर दिया था यकीन उस समय कंपनी ने निश्चित रूप से कोई संख्या नहीं बताई थी. हालांकि कई सूत्रों का यह भी कहना था कि कंपनी लगभग 10 हजार कर्मचारियों को निकलने का प्लान बना रही थी. फिलहाल कंपनी ने इस अकड़े को दोगुना कर बढ़ा दिया है और इसी महीने से प्रभावित कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिलनी शुरू भी हो जाएगी.
नई भर्तियां पहले ही रोकी…
कंपनी ने दो महीने पहले ही बता दिया था कि वह सालाना समीक्षा में अपने खर्च में कटौती करने पर विचार करेगी. इसके साथ ही कंपनी में नई भर्तियां बंद हो गईं थी, जबकि कई वेयरहाउस के विस्तार की योजना को भी टाल दिया गया था. इसके अलावा पर्सनल डिलीवरी रोबोट सहित कुछ और बिजनेस के विस्तार को रोक दिया गया था.
इस विभाग पर पड़ेगा ज्यादा असर…
अमेजन के डिवाइसेस एंड सर्विसेज ग्रुप पर इस कटौती का सबसे अधिक असर पड़ेगा. ब्लूमबर्ग के अनुसार, इस यूनिट में कुल 2,000 के करीब कर्मचारियों को निकाला जाएगा. भारत में भी इस डिविजन में सबसे ज्यादा कर्मचारियों को निकाले जाने की बात सामने आई है.
अमेरिका में 15 लाख कर्मचारी…
अमेजन 15 लाख से अधिक कर्मचारियों के साथ अमेरिका में सबसे अधिक नौकरियां देने वाली कंपनियों में शामिल है. अमेजन का कहना है कि उसेने कोरोना काल में वेयरहाउस में बहुत तेजी से लोगों को रखा था क्योंकि उस वक्त ऑनलाइन आर्डर करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही थी. कंपनी ने तीसरी तिमाही के अंत में 15.4 लाख लोगों को रोजगार दिया था.
क्या इसी तरह जारी रहेगा मंदी का दौर…
बता दें कि अमेजन सीईओ एंडी जेसी की ओर से ये भी संकेत दिया गया छंटनी के इस तरह के फैसले आगे भी लिए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभी कंपनी काफी मुश्किल भरे दौर से गुजर रही और कारोबार में अनिश्चितता के बादल जब तक खत्म नहीं होते, इस तरह के कड़े कदम आगे भी उठाए जा सकते हैं.
Also Read: नये साल में हुए ये बड़े बदलाव, क्रेडिट कार्ड, बैंक लॉकर, CNG-PNG और वाहनों की कीमतों से लेकर जानें सब