अजब दुल्हन की गजब डिमांड! मुंह दिखाई पर मांगी बीयर और गांजा…
शादीशुदा कपल के लिए उनकी पहली रात यानी सुहागरात काफी खास होती है, इसदिन पुरूष अपनी दूल्हन का घूंघट खोलकर अपनी पत्नी की मुंह दिखाई करते हैं. जिस दौरान पत्नियां अपने पति से कई तरह की चीजे जैसे कपड़े, ज्वैलरी या फिर अपनी पसंद की कोई चीज की डिमांड करती हैं. यह रिवाज सदियों से चला आ रहा है लेकिन इस रिवाज ने सहारनपुर के एक दूल्हे को पहली रात पर इतना बड़ा सदमा दिया है कि, पहली रात ही बात शादी टूटने तक आ गयी है.
दरअसल, सहारनपुर का दूल्हा जब अपनी सुहागरात पर दुल्हन की मुंह दिखाई करने के लिए पहुंचा तो, पत्नी सोना, चांदी या कपड़े नहीं बल्कि बीयर, गांजा और बकरे के मांस की डिमांड कर डाली. दुल्हन की इस डिमांड से दूल्हे के पांवों तले जमीन खिसक गयी और उसने इस डिमांड की जानकारी अपने परिवार को दी. इसके बाद यह मामला पुलिस थाने पहुंच गया है.
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला, सहारनपुर के थाना जनकपुरी इलाके का है, जहां पर एक युवक की शादी 16 दिसंबर को लुधियाना की रहने वाली एक लड़की से तय हुई थी. बताते हैं कि, इस रिश्ते के लिए परिवार ने पंडित को 85 हजार रुपये दिए थे. बताते हैं कि, शादी के एक दिन पहले युवक ने लड़की को अपने शहर बुला लिया था और उसके ठहरने के लिए खास इंतजाम भी किया था. हालांकि, इस बात की जानकारी उनके परिवार को नहीं थी. लेकिन इस दौरान जब युवक लड़की के पास गया तो, लड़की ने बीयर, गांजा और बकरे के मांस की मांग रख दी. यह सुनकर युवक चौंक गया और इस बात की जानकारी परिवार को दे दी.
इसके बाद इस डिमांड पर युवक के परिवार वालों ने जमकर बवाल काटना शुरू कर दिया और फिर इस मामले को लेकर पुलिस थाने पहुंच गए और दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वही दूल्हे ने पुलिस से अपनी शिकायत में कहा है कि, वह बीयर, गांजा और मांस का सेवन करने वाली महिला के साथ अब रहना नहीं चाहता है. हालांकि, पुलिस इस मामले पर दोनों पक्षों में समझौता करना का प्रयास कर रही है.
Also Read: बांके बिहारी मंदिर में बुजुर्ग, बीमार, दिव्यांगों की एंट्री पर लगी रोक, जानें वजह…
दुल्हन ने आरोपों का किया खंडन
पुलिस को दुल्हे ने बताया कि, शुरुआत में उसने अपनी सुहागरात पर दुल्हन के लिए बीयर लाने की सहमति दी थी, लेकिन जब दुल्हन ने गांजा और मांस खाने की भी मांग की, तो उसने यह चौंकाने वाली जानकारी अपने परिवार को दी. हालांकि, पुलिस के सामने दुल्हन ने इन मांगों से इंकार किया. वही मामला थाना पहुंचने के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए. यहां तक की दूल्हा पक्ष लड़की के लड़की होने पर शक करते हुए उसे थर्ड जेंडर बता रहा है. दुल्हन के परिवार ने कहा कि, लड़की ने कोई डिमांड नहीं की बल्कि दूल्हा उनकी बेटी पर गलत आरोप लगा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.