अखिलेश और मायावती से बेहतर है योगी जी : अमर सिंह
राज्यसभा सांसद अमर सिंह को अपने बयानों से सुर्खियों में रहना बखूबी आता है। समाजवादी पार्टी के नेता रह चुके और मुलायम सिंह के ‘दोस्त’ अमर सिंह इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ को लेकर चर्चा में हैं। सिंह ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निजी तौर पर बहुत पसंद करता हूं।
फिलहाल भाजपा में शामिल होने से किया इंकार
उनमें गज़ब की नेतृत्व क्षमता है। मेरी आगे की जिंदगी उन्हीं के नाम है। अमर सिंह के इस बयान से ऐसे अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो जल्द ही बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने ये साफ कर दिया कि अभी बीजेपी में जाने का उनका कोई इरादा नहीं है।
…तो वो मोदी-योगी को ही चुनेंगे
अमर सिंह ने पीएम के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और मायावती से बेहतर बताया है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि अगर कभी उन्हें अखिलेश-मायावती और मोदी-योगी में से किसी को चुनना पड़ा, तो वो मोदी-योगी को ही चुनेंगे।
Also Read : बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के घर चोरी, जूलरी और कैश चोरी
‘दरअसल, पीएम मोदी ने रविवार को लखनऊ में 81 परियोजनाओं की नींव रखने के बाद सभा को संबोधित किया था।इसमें उन्होंने अमर सिंह का भी ज़िक्र किया था। मोदी ने कहा था कि हम उद्योगपतियों के साथ तस्वीर खिंचवाने से डरने वालों में से नहीं हैं।
ऐसे लोगों की हिस्ट्री अमर के पास है
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा था कि कुछ लोग ऐसे हैं, जो पर्दे के पीछे व्यापारियों से मिलते हैं, सामने नहीं मिलते। इसी दौरान मोदी ने सभा में बैठे अमर सिंह का नाम लेते हुए कहा था- ऐसे लोगों की हिस्ट्री अमर के पास है। बता दें कि रविवार को ग्राउंड बेक्रिंग सेरेमनी के लिए पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे थे। अमर सिंह ने भगवा कपड़ों में इस सेरेमनी में शिरकत की थी। पीएम मोदी के बयान के बाद अमर सिंह उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)