Amanatullah Khan Arrested: आप विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने किया गिरफ्तार

0

Amanatullah Khan Arrested: आम आदमी पार्टी को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की बाद आप को एक और बड़ा झटका लगा है. दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गुरुवार (18 अप्रैल, 2024) की देरशाम को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया.

गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस मे पेश हुए थे. उनसे ईडी के अधिकारियों ने लगभग नौ घंटे पूछताछ की थी. उनके जवाबों से संतुष्ट न होने के बाद ईडी ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली वक्फ बोर्ड नियुक्ति घोटाला मामले में ED ने यह कार्रवाई की गयी है. आप एमएलए अमानतुल्लाह पर 32 लोगों को दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद पर अवैध रूप से नियुक्त करने का आरोप लगाया गया है. इसके साथ, उन्होंने वक्फ बोर्ड की संपत्ति को अवैध रूप से किराए पर लिया है. यही नहीं, वक्फ बोर्ड के धन का गलत उपयोग करने का भी आरोप है.

छापेमारी के दौरान ईडी ने बरामद की थी ये चीजें

दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सीईओ ने भर्ती को अपने बयान में अवैध बताया था. इसके बाद उनके आसपास के स्थानों पर छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान उनके करीबी लोगों के घर से कैश और डायरी बरामद हुईं थी, डायरी में करोड़ों रुपये का लेन-देन लिखित विवरण मिला था.

सुप्रीम कोर्ट ने राहत नहीं

आपको बता दें कि, विधायक अमानतुल्लहा को ईडी ने 6 समन भेजे थे, लेकिन वे एक में भी ईडी के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे.इसके बाद अमानतुल्लहा ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसको सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इस याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि, एक विधायक होने के चलते आपको किसी तरह की छूट प्रदान नहीं की जा सकती है, इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा था कि, ईडी के समन को नजरअंदाज करना सही नहीं है. इसके बाद अमानतुल्लहा ईडी के समक्ष पेश हुए थे.

Also Read: Election Voting: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ शुरू…

पहले भी हो चुके है गिरफ्तार

गौरतलब है कि, विधायक अमानतुल्लाह से 2022 में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भी इसी मामले में पूछताछ की थी. एसीबी ने उनके चार स्थानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 24 लाख रुपये की नकदी, दो अवैध असलहे और एक पिस्टल, कारतूस और गोला-बारूद बरामद हुए थे. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन 28 दिसंबर 2022 को जमानत मिली.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More