…जब बजट सत्र में कृष्ण बनकर पहुंचे… ये सांसद
बजट सत्र के सेकेंड राउंड में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के साथ सहयोगी दल भी तैयार नजर आ रहे हैं। केंद्र की बीजेपी सरकार की सहयोगी टीडीपी बजट आने के बाद से ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही टीडीपी ने सोमवार को भी संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया।
भगवान कृष्ण की तरह सजधज के सदन पहुंचे
इस दौरान टीडीपी सांसद की कृष्ण की वेशभूषा में विरोध का अंदाज देखने मिला।टीडीपी सांसद शिव प्रसाद बिल्कुल भगवान कृष्ण जैसे कपड़े पहनकर सज-धजकर संसद पहुंचे। उन्होंने हाथों में बांसुरी और सिर पर मोर-मुकुट भी धारण कर रखा था। अपने प्रदेश के लिए स्पेशल पैकेज की मांग के प्रदर्शन में उनके इस अंदाज ने मौजूद मीडियाकर्मियों का ध्यान खींचा और सारे कैमरे उन्हें इस अंदाज में कैद करने के लिए मुड़ गए।
वित्त मंत्री के बयान से थे ना खुश
बता दें कि बजट में आंध्र प्रदेश को मिले आवंटन से नाराज चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी के सांसदों से वित्त मंत्री के ऊपर दबाव बनाए रखने के लिए कहा है। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर है कि टीडीपी प्रमुख आंध्र प्रदेश को दिए आवंटन पर वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान से नाखुश हैं। बजट को लेकर नायडू खुद भी खुले शब्दों में अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)