क्या लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा और कांग्रेस का होगा गठबंधन! भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए BSP सांसद
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है और नए सियासी गठबंधन के संकेत मिलने लगे हैं. इस बीच यूपी के जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती के प्लान का खुलासा कर दिया है. जिसके बाद बसपा और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.
दरअसल, BSP इससे पहले भी श्याम सिंह यादव गठबंधन के संकेत दिए थे.
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि 2024 में राहुल गांधी के नेतृत्व में गैर बीजेपी सरकार बनेगी. जिसके बाद से इस पर बयानबाजी तेज हो गई थी. इस पर जब बसपा सांसद से पूछा गया कि ऐसी स्थित बनती है तो क्या बसपा कांग्रेस का समर्थन करेगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि
‘मैं इस बात को मानता हूं कि अगर बीजेपी के खिलाफ सभी पार्टियां एक साथ आ जाएं तो बीजेपी का जाना तय है. जब सब लोग मिल बैठकर तय करेंगे और एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय होगा, क्योंकि सभी पार्टियों का अलग-अलग कार्यक्रम है. न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत सभी पार्टियां एक मंच पर आ सकती हैं.’
3 नवंबर को प्रमोद तिवारी ने एक बयान में कहा था कि ‘हम साथ लाने की कोशिश करेंगे.’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए श्याम सिंह यादव ने कहा था
‘गठबंधन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. हमें विधानसभा चुनाव के आधार पर नहीं देखा जाए. अगर सभी पार्टियों के साथ हमारी बहनजी (मायावती) जाने का फैसला करती हैं, तो कुछ सोच समझकर करेंगी. उसका सभी विपक्षी पार्टियों को बहुत फायदा भी होगा.’
बता दें राहुल गांधी ने श्याम सिंह यादव को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए पत्र लिखा था. बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने पीटीआई-भाषा से कहा
‘मैं बहुजन समाज पार्टी का सांसद हूं, लेकिन यह तो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्यक्रम है. मैं राहुल गांधी के व्यक्तिगत निमंत्रण पर इसमें शामिल हुआ हूं.’
Also Read: कोरोना को लेकर यूपी का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, परखी जाएंगी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था