विश्वनाथ मंदिर परिसर में लहसुन-प्याज से बने व्यंजन परोसने का आरोप
वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के परिसर में खुलेआम लहसुन और प्याज से निर्मित व्यंजन परोसकर आस्था से खिलवाड़ का आरोप लगाया है.
Also Read: वाराणसी में पुलिस अधिकारी पर अवैध टैक्सी स्टैंड चलाने का आरोप, अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से की शिकायत
सोशल मीडिया पर फ़ोटो सहित वायरल होने पर जांच की मांग
उनका कहना है कि इस प्रकरण को सोशल मीडिया पर फ़ोटो सहित वायरल होने पर उन्होंने संज्ञान लिया और इसकी जांच की मांग की है. राघवेंद्र चौबे का कहना है कि श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर में खुलेआम लहुसन, प्याज से बने व्यंजन परोसना अनुचित है. परिसर के अंदर एक प्रतिष्ठान में ऐसे व्यंजन परोसे जा रहे हैं. यहां शासन, प्रशासन के बड़े नेता और अधिकारी आते रहते हैं. इसके बावजूद ऐसा कृत्य क्षम्य नही है. यह काशी की अस्मिता, आस्था,संस्कृति से खिलवाड़ है. तत्काल इसकी जांच होनी चाहिए. यदि ऐसा नही हुआ तो कांग्रेसजन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.