Uttarkhand Tunnel Rescue: टनल से निकाले गये सभी मजदूर, एम्बुलेंस से ले जाए गए अस्पताल
उत्तरकाशी टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार की रात आठ बजकर 45 मिनट तक सभी मजदूरों को बाहर निकला जा चुका. इसकी आधिकारिक पुष्टि हो गई है. मजदूरों को स्ट्रेचर पर लिटाकर बाहर निकाला गया. इंतजार की घड़ी खत्म हो गई. टनल में 17 दिन से फंसे सभी मजदूरों को जिंदगी की जंग जीत कर बाहर आ गये हैं.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: CM Pushkar Singh Dhami and Union Minister General VK Singh meet the workers who have been rescued from the Silkyara tunnel pic.twitter.com/BXTMTHDVZd
— ANI (@ANI) November 28, 2023
बाहर निकलनेवाले मजदूरों के चेहरे पर उजाला देखने और अपनों से मिलने की खुशी दिखाई दे रही थी. इसके साथ ही उनके परिजनों में खुशी की लहर छा गई. गौरतलब है कि 12 नवंबर से सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल हुए हादसे के बाद टनल में फंसे 41 मजदूर को बचाने के एनडीआरएफ की टीमें लगातार दिन और रात काम कर रही थीं. रेस्क्यू टीम की लगातार मेहनत आखिरकार रंग लाई.
Some of the heroes who successfully rescued 41 of the labourers from the #Uttarkashi tunnel.
Salute 🫡 to these brave men.#UttarakhandTunnelRescue pic.twitter.com/ajsS6xSqWz
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) November 28, 2023