भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने इन युवा खिलाड़ियों को दिया मौका

0

मिशेल मार्श को इस साल के आखिर में भारत दौरे में आने वाली ऑस्ट्रेलिया ए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जो चार दिवसीय मैचों में कमान संभालेंगे जबकि ट्रैविस हेड वनडे टीम की अगुवाई करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी, जिसमें भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए टीमें भी होंगी। यह सीरीज अगस्त में विजयवाड़ा में खेली जाएगी जबकि इसके बाद सितंबर में चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। मार्श को भविष्य का टेस्ट कप्तान माना जा रहा है।

मैथ्यू रेनशॉ और क्रिस ट्रेमेन जैसे खिलाड़ी हैं

वह 14 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे जिसमें एलेक्स केरी, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, जॉन हॉलैंड, उस्मान ख्वाजा, जोएल पेरिस, मैथ्यू रेनशॉ और क्रिस ट्रेमेन जैसे खिलाड़ी हैं। अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने मार्श को राष्ट्रीय टीम का उप कप्तान बनाने की वकालत की है, जिसकी कमान टिम पेन के हाथों में है।

Also Read :  कैसी मां थी वो…जो जन्म देकर फेंक गई अपने कलेजे के टुकड़े को…

अब भारत ए के खिलाफ दो सितंबर से विशाखापट्टनम में होने वाले दो मैचों में 26 वर्षीय मार्श के पास अपने नेतृत्व। कौशल को दिखाने का बढ़िया मौका रहेगा। ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, ‘हम भविष्य की ऑस्ट्रेलियाई टीमों के लिए नेतृत्वकर्ता की तलाश में है तथा ट्रेविस, मिच और एलेक्स सभी प्रभावशाली युवा हैं।’यह दौरा ऑस्ट्रेलिया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण है।

ये होगी टीम

ऑस्ट्रेलिया ए टीम (चार दिवसीय मैचों के लिए): मिशेल मार्श (कप्तान), एलेक्स केरी (उप कप्तान), एश्टन एगर, ब्रेंडन डॉगेट, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, जॉन हॉलैंड, उस्मान खवाजा, माइकल नेसर, जोएल पेरिस, कुर्टिस पैटरसन, मैथ्यू रेनशॉ, मिच स्वेपसन, क्रिस ट्रेमेन।

ऑस्ट्रेलिया ए वनडे टीम: ट्रेविस हेड (कप्तान), एलेक्स केरी (उप कप्तान), एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान खवाजा, मार्नस लैबसचगेन, माइकल नेसर, मैथ्यू रेनशॉ, झाये रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, बिली स्टेनलेक, मिच स्वेपसन, क्रिस ट्रेमेन, जैक वाइल्डर्मथ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More