श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन का टूटा सारा रिकार्ड, आंकड़ा 7.35 लाख पहुंचा
नाथों के नाथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों के दर्शन-पूजन का पिछला सारा रिकार्ड सोमवार को टूट गया. नया साल का पहला दिन एक जनवरी सावन सोमवार पर भारी पड़ गया. रात 9 बजे तक सावन के सोमवार के सात लाख 25 हजार के आंकड़े को पार करते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम में 7 लाख 35 हजार से अधिक लोग दर्शन कर चुके थे. इसके बाद भी दर्शन-पूजन का सिलसिला जारी रहा.
Also Read : बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े शिवपुर बाजार से वाहन मालिक को घायल कर अर्टिगा गाड़ी लूटी
एक जनवरी को सुबह 4 बजे से ही भोलेनाथ के दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया था. गंगा द्वार से लेकर गर्भगृह तक भक्तों की लम्बी कतारें लगी रहीं. पूरा परिसर हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजता रहा. सुबह नौ बजे तक ही ढाई लाख लोग दर्शन कर चुके थे. दिन चढ़ने के साथ ही दर्शनार्थियों का रेला बना रहा.
एक दिन पहले से काशी पहुंचने लगे थे भक्त
इसके अलावा श्रीसंकटमोचन मंदिर, बाबा कालभैरव, दुर्गाकुंड समेत अन्य धर्मिक स्थलों पर दर्शनार्थियों की भीड़ रही. नये साल पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए महाशिवरात्रि जैसी भीड़ रही. इसे देखते हुए प्रशासन को विशेष प्रबंध करना पड़ा. बाबा के भक्त नये साल पर बाबा का दर्शन करने रविवार से आने लगे थे. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के जिर्णोद्धार के बाद से काशी में आनेवाले भक्तों की संख्या में लगातार इजाफा होता गया. मां गंगा के तट पर बसी विश्व की इस पुरानी नगरी को देखने दुनिया भर से लोग आते हैं. काशी के मंदिरों, एतिहासिक स्थलों और घाटों की सैर के लिए पर्यटकों के आने का सिलसिला तेजी से बढ़ा है. नये साल पर भारी भीड़ की प्रशासन को पहले से उम्मीद थी. इसलिए प्रबंध किये गये थे.