‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से विपक्ष का किनारा
‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर संसद में होने वाली अहम बैठक से विपक्ष किनारा करता जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अन्य क्षेत्रीय दलों के प्रमुख भी बैठक का हिस्सा बनने से इनकार कर रहे हैं।
ममता के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती, आम आदमी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) अध्यक्ष एमके स्टालिन ने भी बैठक में नहीं शामिल होने का मन बनाया है।
हालांकि आप प्रमुख केजरीवाल और डीएमके अध्यक्ष स्टालिन इस बैठक के लिए अपने-अपने प्रतिनिधियों को भेजेंगे। इस बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार समेत कई विपक्षी दलों के प्रमुख इस बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) महासचिव एस. सुधाकर रेड्डी भी पीएम के साथ बैठक में शामिल होंगे।
केजरीवाल की जगह राघव चड्ढा पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। चंद्रबाबू नायडू की जगह बैठक में जयदेव गल्ला पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बैठक में आने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: सर्वदलीय बैठक शुरू, अहम विधेयकों पर समर्थन मांगेगी सरकार
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी से मिले BJP के नेता, ये थी मुलाकात की वजह!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)