31 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक | Hindi News Podcast

0

सुबह सुबह चाय की चुस्की के साथ पाएं देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, सुने हिंदी पॉडकास्ट। जानिए देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में​ सिर्फ journalistcafe.com पर।

स्टोरी 1- पाकिस्तान दुर्घटना में 19 सिख तीर्थयात्रियों की मौत पर पीएम ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में लाहौर के पास शेखपुरा जिले में एक यात्री बस और एक ट्रेन की टक्कर में 19 सिख तीर्थयात्रियों की हुई मौत पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि “पाकिस्तान में सिख तीर्थयात्रियों की त्रासदीपूर्ण मौत से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी आत्मा उनके परिवारों और मित्रों के साथ है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि वह प्रार्थना करेंगे कि घायल हुए लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। सिख श्रद्धालु लाहौर में एक गुरुद्वारे से बस में सवार होकर पेशावर जा रहे थे, और इसी दौरान कराची से लाहौर जा रही रेलगाड़ी ने एक क्रॉसिंग पर बस को टक्कर मार दी। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि घायल लगभग 60 लोगों में से अधिकांश की हालत नाजुक है।

स्टोरी 2- भारत में कोरोना की दूसरी वैक्सीन को मिली इंसानी ट्रायल की मंजूरी

कोरोना वायरस के लिए निर्मित जायडस वैक्सीन का मानव पर परीक्षण की डीसीजीआई से अनुमति मिल गई है। कोविड-19 (जायडस) के लिए जायडस वैक्सीन ने प्री-क्लीनिकल डेवलपमेंट सफलतापूर्वक पूरा किया है, उसके बाद इसे मानव पर परीक्षण शुरू करने की अनुमति दी गई है। कंपनी के एक बयान में कहा गया है, इस वैक्सीन को जानवरों की कई प्रजातियों के लिए इम्युनोजेनिक पाया गया है। जानवरों पर हुए अध्ययन में जो एंटीबॉडी बनी हैं, वे वाइल्ड टाइप के वायरस को पूरी तरह से बेअसर करने में सक्षम हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर कंपनी की जुलाई, 2020 में ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने की योजना है।

स्टोरी 3- NEET और JEE परीक्षाओं के लिए नई तारीख़ों का ऐलान

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए NEET और JEE की प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है। इसके साथ ही NEET और JEE परीक्षाओं के लिए नई तारीख़ों का ऐलान किया गया है। जेईई मेन की परीक्षा 1-6 सितंबर, 2020 के बीच, जबकि जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर, 2020 को होगी। इसी तरह NEET परीक्षा 13, 2020 सितंबर को आयोजित की जाएगी। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया है- छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमने JEE और NEET परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। JEE Main की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। JEE एडवांस्ड की परीक्षा 27 सितंबर को और NEET की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

स्टोरी 4- 31 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक

भारत ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पांबदी को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि केंद्र सरकार कोरोनावायरस महामारी से रोकथाम के लिए लागू किए लॉकडाउन को अनलॉक करने की प्रकिया के तहत कदम उठा रही है, लेकिन अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मामले में पाबंदी बरकरार है। डीजीसीए ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ाया गया है। हालांकि इस बीच सिर्फ डीजीसीए द्वारा अनुमति प्राप्त उड़ानों को ही उड़ने की इजाजत होगी।

स्टोरी 5- इतालवी नौसेनिकों के खिलाफ मामला बंद कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंची सरकार

साल 2012 में इटली के नौसैनिकों द्वारा दो भारतीय मछुआरों को गोली मारने के मामले को भारत सरकार ने बंद करने का फैसला किया है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह इस मामले में ट्रिब्यूनल के फैसले को स्वीकार करती है और इस पर विराम लगाने के लिए तैयार है। केंद्र ने यह कदम नीदरलैंड के हेग में मध्यस्थता अदालत के उस फैसले के बाद लिया है, जिसमें कहा गया था कि यह मुकदमा भारत नहीं बल्कि इटली में ही चलेगा।

यह भी पढ़ें : धर्म चक्र दिवस पर बोले PM मोदी- बौद्ध स्थलों से संपर्क पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है भारत

यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन को दिया अल्टीमेटम | Hindi News Podcast

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने असम बाढ़ पीड़ितों के रिश्तेदारों के लिए दो लाख रुपये अनुग्रह राशि घोषणा की

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More