अगले महीने पीएम मोदी रखेंगे राम मंदिर की नींव | Hindi News Podcast

0

देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, सुने हिंदी पॉडकास्ट। जानिए देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में​ सिर्फ journalistcafe.com पर।

स्टोरी 1- अयोग्यता नोटिस के खिलाफ HC पहुंचा पायलट खेमा

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच सचिन पायलट का खेमा विधायकों की सदस्यता रद करने को लेकर जारी नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गया है। मामले की सुनवाई कल तक के लिए टल गई है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार पायलट समर्थक विधायक पृथ्वीराज मीणा ने विधायकों को अयोग्य ठहराने को लेकर राज्य विधानसभा के स्पीकर द्वारा जारी नोटिस को चुनौती दी है। मामले को लेकर कोर्ट में हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी उनका प्रतिनिधित्व किया। स्पीकर का प्रतिनिधित्व अभिषेक मनु सिंघवी ने किया। वकील हरीश साल्वे ने कहा कि स्‍पीकर के इस नोटिस को रद्द किया जाए और अवैधानिक घोषित किया जाए। साल्वे ने कहा कि सदन से बाहर हुई कार्यवाही के लिए स्‍पीकर (विधानसभा अध्यक्ष) नोटिस जारी नहीं कर सकते हैं। नोटिस की कोई संवैधानिक वैधता नहीं है। इस नोटिस को तुरंत रद्द किया जाए और अवैधानिक घोषित किया जाए। हरीश साल्वे का कहना है कि असंतुष्ट विधायक राजस्थान अध्यक्ष द्वारा जारी अयोग्यता नोटिसों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देना चाहते हैं। साल्वे का कहना है कि याचिकाकर्ता संविधान की दसवीं अनुसूची में निहित दलबदल विरोधी कानून को चुनौती देंगे।

स्टोरी 2- गुना कांड को लेकर जारी है राजनीति

मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री एवं राज्‍य कांग्रेस ईकाई के अध्‍यक्ष कमलनाथ ने गुना में दलित दंपति की पुलिस द्वारा कथित तौर पर पिटाई के मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। मध्‍य प्रदेश कांग्रेस क‍मेटी ने अपने बयान में कहा कि पार्टी प्रदेश अध्‍यक्ष द्वारा गठित की गई यह कमेटी 17 जुलाई को मौका-ए-वारदात का दौरा करेगी और घटना पर जानकारी जुटाएगी। यह कमेटी कमलनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। बयान में कहा गया है कि इस टीम में पूर्व मंत्री एवं विधायकों समेत सात सदस्‍य होंगे। गुना के जगनपुर क्षेत्र में एक सरकारी मॉडल कॉलेज के निर्माण के लिए निर्धारित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस ने कथित तौर पर दलित दंपति की पिटाई की। दंपति ने मंगलवार को इस मुहिम के विरोध में कीटनाशक पी लिया। राज्‍य के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना के जिलाधिकारी, आईजी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। मुख्यमंत्री ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

स्टोरी 3- अगले महीने पीएम मोदी रखेंगे राम मंदिर की नींव

रामनगरी अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां पर जमीन के समतलीकरण का काम शुरू है, इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी को मंदिर के निर्माण कार्य के शिलान्यास के लिए भी बुलाने की तैयारी है। गुरुवार को सर्किट हाउस में बैठक के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया क‍ि राम मंदिर के ल‍िए भूमि पूजन पर अंतिम निर्णय अयोध्या में 18 जुलाई को ट्रस्ट की बैठक में होगा। महासचिव चंपत राय ने बताया क‍ि राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के साथ आज केवल शिष्टाचार बैठक थी। आज की बैठक में 18 जुलाई के ट्रस्ट की बैठक के एजेंडे पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री के बुलावे को लेकर भी 18 जुलाई को ही ट्रस्ट की बैठक में चर्चा होगी। सर्किट हाउस में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र, राम जन्म भूमि सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा, कमिश्नर एमपी अग्रवाल, आइजी रेंज डॉ संजीव गुप्ता, डीएम अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी मौजूद रहे।

स्टोरी 4- विकास दुबे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया

विकास दुबे का एक के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते जा रहे हैं। गुरुवार को अमर दुबे की शादी के दौरान का एक वीडियो और सामने आया। इससे पहले अमर की शादी में विकास दुबे के डांस करने का भी वीडियो सामने आ चुका है।

इस वीडियो से यह साफ हाे गया कि अमर दुबे की शादी में कई पुलिस वाले भी शामिल हुए थे। वीडियो में अमर दुबे और दुल्हन को आर्शीर्वाद देते हुए निलंबित दरोगा केके शर्मा भी दिखाई दे रहा है। यह केके शर्मा वहीं दारोगा है जिसे विकास दुबे के लिए मुखबिरी के शक मे निलंबित किया जा चुका है। माना जा रहा है केके शर्मा और विनय तिवारी ने भी विकास को पुलिस के प्लान के बारे में सबकुछ बताया था। गुरुवार को वायरल वीडियो में वर वधू को आशीर्वाद देने के दौरान विकास दुबे दरोगा केके शर्मा से कह रहा है डरो नहीं पास आओ। इससे पहले बुधवार को भी विकास दुबे का एक वीडियो वायरल हुआ था जिससे वह दुल्हन से कहता है कि वह किसी के साथ बैठकर फोटो नहीं खिंचवाता, अगर उसके साथ फोटो खिंचवानी है तो खड़ी हो जाओ।

स्टोरी 5- उत्तर प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आये

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आई तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में नए मामले दर्ज हो रहे हैं। गुरुवार को नए मामलों का आंकड़ा दो हजार को पार कर गया। राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 2061 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है। 2061 केस के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 43 हजार 444 हो गई है। इसमें से 26 हजार 675 मरीज इलाज के बाद पूर्णतः ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 15 हजार 723 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 34 मरीजों की जान गई है। इस तर प्रदेश में इस महामारी के चलते जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़कर 1046 हो गई है।

यह भी पढ़ें: विकास दुबे का एक और वीडियो वायरल, दारोगा से बोला- ‘डरो मत, नज़दीक आओ’

यह भी पढ़ें: कानपुर गोलीकांड: आरोपी शशिकांत की पत्नी मनु का एक और ऑडियो वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More