IPL में आज खत्म हो जाएगा एक टीम का सफर
आइपीएल-11 के पहले क्वालीफायर के बाद अब सबकी निगाहें ईडन गार्डेंस स्टेडियम पर हैं। दूसरा फाइनलिस्ट इस ऐतिहासिक ग्राउंड पर होने वाले अगले दो मैचों में तय हो जाएगा। ईडन में बुधवार को होने वाला मैच कहने को तो एलिमिनेटर है, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीधे-सीधे क्वार्टर फाइनल है, क्योंकि इस मैच को हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा।
जब कोलकाता ने प्लेऑफ में जगह बनाई है
वहीं, इस मुकाबले की विजेता टीम शुक्रवार को इसी मैदान पर क्वालीफायर-2 में खेलेगी। इसके बाद 27 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ग्रैंड फिनाले के साथ आइपीएल-11 का पटाक्षेप हो जाएगा।यह छठा मौका है, जब कोलकाता ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। वह इस सत्र की एकमात्र ऐसी टीम है, जिसे नॉकआउट राउंड में अपने घर में खेलने का मौका मिल रहा है। ईडन में कोलकाता ने लीग दौर के सात मैचों में से चार जीते और तीन हारे हैं।
Also Read : रोहिंग्या मुस्लिमों पर छलका प्रियंका चोपड़ा का दर्द
दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली इस टीम ने जहां पिछले तीन मैच जीतकर अपने बूते अंतिम-चार में जगह बनाई, वहीं राजस्थान किस्मत के भरोसे प्लेऑफ में पहुंची है। मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब ने अगर लीग दौर के अपने अंतिम मैच नहीं हारे होते तो शायद राजस्थान का सफर खत्म हो चुका होता।
ट्रॉफी हाथों में लेनी है तो बाकी सभी मैच जीतने होंगे
खैर, अब ना नेट रन रेट और ना ही दूसरी टीमों के मैचों के नतीजे मायने रखेंगे, आइपीएल की चमचमाती ट्रॉफी हाथों में लेनी है तो बाकी सभी मैच जीतने होंगे।कोलकाता के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि वह सही समय पर लय में लौटी है। उसने पिछले तीन मैचों में पंजाब, राजस्थान और अंक तालिका की शीर्ष टीम सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई है, इसलिए उसका मनोबल ऊंचा होना लाजिमी है।
कोलकाता ने राजस्थान को इस सत्र में उसी के घर में सात विकेट और अपने घर में छह विकेट से आसानी से मात दी थी। यह भी उसे मनोवैज्ञानिक मजबूती प्रदान करेगा। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन अच्छी फॉर्म में हैं। सुनील नारायण कभी भी कमाल दिखा सकते हैं। वहीं कप्तान कार्तिक महेंद्र सिंह धौनी की तरह अपनी टीम के लिए फिनिशर बनते जा रहे हैं। वह इस सत्र में छह बार नाबाद रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)