Singer Alka Yagnik Record: अलका याग्निक बनीं यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुनी जाने वाल गयिका, इन्हें छोड़ा पीछे

0

बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक का हर कोई दीवाना है अब चाहे 90 का दसक हो या आज का समय, हर कोई उनके गाने और आवाज का दीवाना है। अपनी आवाज के दम पर अलका याग्निक फैंस के दिलों पर राज करती हैं और आज ऐसी कलाकार बन गई हैं जो यूट्यूब पर भी तहलका मचा रही हैं. अलका याग्निक 14.8 बिलियन स्ट्रीम्स के साथ यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली सिंगर बन चुकी हैं. जी हां, पिछले 12 महीनों में अलका याग्निक को सबसे ज्यादा बार सुना गया है, जिसके दम पर वह 2022 की दुनिया की सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली आर्टिस्ट बन गई हैं.

Liberty Games द्वारा जारी एक डाटा में हुआ है. लिबर्टी गेम्स ने हर देश में टॉप म्यूजिक आर्टिस्ट के बारे में पता लगाने के लिए यूट्यूब के म्यूजिक वीडियो चार्ट से प्ले काउंट का विश्लेषण किया और इसके हैरान कर देने वाले रिजल्ट का खुलासा किया. लिबर्टी गेम्स ने पाया कि दुनिया भर में चार्ट पर इंडीज का दबदबा है.

अलका याग्निक के अलावा इस लिस्ट में और भी भारतीय सिंगर्स ने अपनी जगह बनाई. अरिजीत सिंह, कुमार सानू और उदित नारायण जैसे सिंगर्स ने भी दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा सुने जाने वाले कलाकारों की सूची में अपनी-अपनी जगह बनाई है, जो कि इन सिंगर्स के फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है.

अलका याग्निक के टॉप सॉन्ग्स की बात करें तो उदित नारायण और कुमार सानू जैसे सेनसेशनल सिंगर्स के साथ गाए गए उनके सदाबहार गीत शामिल हैं. उनकी हिट लिस्ट में मेरा दिल भी कितना पागल है, टिप टिप बरसा पानी, ऐ मेरे हमसफर, कुछ कुछ होता है जैसे कुछ ब्लॉकबस्टर गाने शामिल हैं, जिन्होंने अलका को टॉप सिंगर्स की सूची में पहला स्थान दिलाया है.

Also Read: कौन है सुहानी शाह, जो धीरेंद्र शास्त्री की खोल रही हैं पोल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More