कभी भी पृथ्वी तक पहुंच सकते हैं एलियंस ! वैज्ञानिकों को मिला चौंकाने वाले सबूत…
एलियन होते हैं या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है ? इसका जवाब वैज्ञानिक से लेकर आम आदमी तक, सभी जानना चाहते हैं। एलियन यानी ऐसे जीव जो पृथ्वी के बाहर किसी दूसरे ग्रह पर रहते हो। लेकिन अब शायद इस सवाल का जवाब मिल सकता है।
दरअसल पिछले कई दिनों से वैज्ञानिकों को एलियंस के संदेश मिल रहे हैं। इससे यह साबित होता है कि पृथ्वी के अलावा भी किसी दूसरे ग्रह पर जीवन है। इनके संदेशों ने एक नया सवाल उठा दिया है कि क्या एलियंस धरती पर आना चाहते हैं ?
अब वैज्ञानिकों की एक इंटरनेशनल टीम को एक ग्रह के बहुत दूर से रेडियो सिग्नल मिले हैं। यह ग्रह ताऊ बूट्स नाम के तारे की प्रणाली में मौजूद है। यह ग्रह से 51 प्रकाश वर्ष दूर है। सिस्टम में एक बाइनरी स्टार और एक एक्सोप्लैनेट होता है।
वैज्ञानिकों की इस टीम को जेक टर्नर लीड कर रहे हैं। जेक टर्नर कॉर्नेल विश्वविद्यालय में पोस्टडॉक्टोरल शोधकर्ता हैं। उनकी टीम में फिलिप जरका और जीन मैथियास ग्रिस्मीयर हैं। इनकी एलियंस पर की गई रिसर्च साइंटिफिक जर्नल एस्ट्रोनॉमी और एस्ट्रोफिजिक्स में प्रकाशित हुई है।
ये रेडियो सिग्नल ग्रह की चुंबकीय क्षेत्र की ताकत और धुव्रीकरण की वजह से प्राप्त हो रहे हैं। वैज्ञानिक जेक टर्नर ने बताया है कि उनकी स्टडी में एलियंस की दुनिया को लेकर कई चीजें सामने आई हैं। इसके माध्यम से एलियंस की दुनिया का अध्ययन करने की संभावना बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें: एलियन जैसे जीव को देख दंग रह गए लोग, वायरल हुई फोटो
यह भी पढ़ें: ये है एलियन और उड़न तश्तरी की सच्चाई?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]