बारिश को लेकर यूपी – बिहार समेत 15 राज्यों में अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम…?
Weather Update: देश में मानसून के आगमन के साथ ही देश के हर हिस्से में इंद्र देव की कृपा जमकर बरस रही है, जहां हाल ही में कम हुए सूर्यदेव के ताप के बाद लोग मानसूनी बारिश का आनंद ले रहे हैं वही दूसरी तरफ कुछ राज्यों में बारिश का विकराल रूप भी ले सकती है. पहले ही उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से हरिद्वार और ऋषिकेश में बाढ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत उत्तराखंड में भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. इसके अलावा बिहार, सिक्किम, असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, केरल और हिमाचल प्रदेश में हल्की तथा इन राज्यों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.
कैसा रहेगा आज का मौसम ?
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार और मंगलवार को राजधानी में बादल रहने और भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि, दिल्ली और इससे सटे राज्यों में भारी बारिश की संभावना भी है. साथ ही रविवार रात दिल्ली में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश और गरज भी हुई है. जिसकी वजह से तापमान काफी गिरा है.
भारी बारिश को लेकर यूपी में अलर्ट
यूपी में राजधानी लखनऊ समेत कई हिस्सों में मानसून जमकर बरस रहा है.बीते रविवार की शाम भी कई जिलों में भारी बारिश हुई थी. जिसमें गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर में बिजली गिरने की खबर सामने आयी है, जिसकी चपेट में आने से पांच लोगों की मौत भी हो गयी है. 22 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. इसके साथ अगर बात करें सोमवार के मौसम की तो, आज भी भारी बारिश होने के अनुमान है.
अगले तीन दिनों तक बिहार में गरज के साथ होगी बारिश
बिहार की राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में मानसून सक्रिय है. रविवार की सुबह पटना और आसपास के क्षेत्रों में वर्षा से लोगों को राहत मिली है. पटना में 7.8 मिमी की वर्षा हुई, वही मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि, बिहार और उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है. इसके कारण अगले तीन दिनों में राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों में गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है.
Also Read: Horoscope 01 July 2024: जानें जुलाई के पहले दिन किन राशियों की खुलेगी किस्मत..
इन राज्यों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
रविवार को नैनीताल और ऊधम सिंह नगर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई थी, सोमवार को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों बिलासपुर, सोलन और सिरमौर में भारी वर्षा, आंधी चलने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.