अखिलेश यादव का आजमगढ़ और गाजीपुर दौरा रहेगा ख़ास, ये है वजह
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार पूर्वांचल दौरे पर जाने वाले हैं। अखिलेश यादव तीन जून को अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ और चार जून को गाजीपुर जायेंगे। गाजीपुर में सपा अध्यक्ष दिवंगत जिला पंचायत सदस्य के घर जाकर उनके परिजनों से मिलेंगे।
लोकसभा चुनाव के बाद सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर है। तीन जून को अखिलेश यादव आजमगढ़ पहुंचेंगे और अपनी जीत के लिए जनता का अभिवादन करेंगे। अगले दिन गाजीपुर जाएंगे, जहां मतगणना के अगले ही दिन मारे गए जिला पंचायत सदस्य के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाक़ात करेंगे।
अखिलेश का दो दिवसीय पूर्वांचल दौरा:
अखिलेश यादव आजमगढ़ में तीन जून को आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे और अपनी जीत के लिए कार्यकर्ताओं के साथ ही आजमगढ़ की जनता का धन्यवाद करेंगे। रात में सर्किट हाउस में रुकेंगे। सर्किट हाउस में ही जिले के कुछ बुद्धिजीवियों से भी अखिलेश की मुलाकात होगी।
Read Also: सरकार आते ही जेब पर बढ़ा बोझ, महंगी हुई रसोई गैस
दिवंगत सपा जिला पंचायत सदस्य के परिजनों से करेंगे मुलाक़ात:
वहीं आजमगढ़ में रात्रि विश्राम के बाद अखिलेश अगले दिन गाजीपुर पहुंचेंगे, जहां करंडा के सलारपुर गांव में जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव के परिजनों से मिलेंगे।
बता दें कि मतगणना के अगले दिन पप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अखिलेश यादव हत्याकांड के खुलासे के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत भी करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)