योगी सरकार ने बच्चों की मौत पर खेल खेला है : अखिलेश
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आखिलेश यादव ने प्रदेश की मौजूदा योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में में खुशहाली लाने के लिए जनता ने भाजपा को मौका दिया है। मुझे यूपी के विकास का इंतजार है।”गोरखपुर के मेडिकल कालेज में मरीजों की मौत मामले में अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार ने मरीजों और बच्चों के साथ काफी बड़ा खेल और धोखा दिया है।
सरकार चलाने के मोड में नहीं आ पाई है
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को योगी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार पर अभी तक चुनाव मोड से बाहर न निकल पाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पांच माह होने को हैं, लेकिन भाजपा सरकार अभी तक सरकार चलाने के मोड में नहीं आ पाई है।पूर्व मुख्यमंत्री ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए यह भी कहा कि इस सरकार ने ऐसा तरीका अख्तियार किया है, जिसके तहत सरकार को जो काम नहीं करना होता है, उसे वह केंद्र के पास भेज रही है।
गोरखपुर और न ही झांसी में मेट्रो बनवा पाएगी
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार ने मेट्रो मामले को नीति आयोग के पास भेज दिया है, और नीति आयोग ने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि योगी सरकार न गोरखपुर और न ही झांसी में मेट्रो बनवा पाएगी।
read more : राहुल – योगी का गोरखपुर दौरा आज
सरकार के इशारे पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को पुलिस प्रताड़ित कर रही है
उन्होंने कहा कि पहले की व्यवस्था के तहत तो मेट्रो चलवाई जा सकती थी, लेकिन अब नीति आयोग के पास मामला जाने के बाद मेट्रो चलवा पाना आसान नहीं है। पीएम मोदी की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘लालकिले पर मोदी’ की तर्ज पर साफा पहन लेने से जरूरी नहीं कि उनकी तरह कार्य किए जा सकें।अखिलेश ने कहा, “उप्र में खुशहाली लाने के लिए जनता ने भाजपा को मौका दिया है। मुझे यूपी के विकास का इंतजार है।”गोरखपुर के मेडिकल कालेज में मरीजों की मौत मामले में अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार ने मरीजों और बच्चों के साथ काफी बड़ा खेल और धोखा दिया है। औरैया मामले में अखिलेश ने कहा कि सरकार के इशारे पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को पुलिस प्रताड़ित कर रही है।
सत्ता देती है तो छीन भी लेती है
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजवीर सिंह ने मीडिया के सामने रो-रोकर अपना दुख दर्द बयां किया। उनका कहना था कि पुलिस उसके साथ डकैत होने जैसा बर्ताव कर रही है। पुलिस प्रताड़ना के तहत उसका पूरा परिवार अलग-अलग जगहों पर रह रहा है। सपा अध्यक्ष ने कहा, “इन दिनों मेरा वजन काफी बढ़ गया है, इसलिए मैं अब लगातार साइकिल चलाऊंगा।”उन्होंने कहा कि भाजपा को 2019 में देश की जनता रोकेगी। भाजपा को देश की जनता के मूड का अंदाजा नहीं है, वह सत्ता देती है तो छीन भी लेती है।