अखिलेश यादव चाहतें हैं देश को मिले नया PM, सुझाया इनका नाम
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव चाहते हैं कि उनके पिता और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कहा कि अच्छ होगा कि नेताजी को प्रधामनंत्री बनने का सम्मान मिले।
उन्होंने कहा कि वह देश के वरिष्ठ नेता हैं और इस पद पर बैठने के योग्य भी हैं। मैं उन लोगों में शामिल हूं जो देश में नया प्रधानमंत्री चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि केंद्र में अगली सरकार के गठन में उत्तर प्रदेश का योगदान हो।
चुनावी नतीजे तय करेगी प्रधानमंत्री-
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘हमारा गठबंधन भारत को नया प्रधानमंत्री देना चाहता है। जब अंतिम नतीजे सामने आ जाएंगे तब पार्टी प्रधानमंत्री पद के बारे में तय करेगी।’
एक साक्षात्कार में अखिलेश ने कहा, ‘अच्छा होगा अगर नेताजी को यह सम्मान मिलता है लेकिन मुझे लगता है कि वह संभवत: प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं।’
किया प्रियंका के बयान को खारिज-
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री प्रियंका गांधी के उस बयान को खारिज किया जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा के वोट काटने के लिए कांग्रेस ने कमजोर प्रत्याशी खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि लोग उनके साथ नहीं है ऐसे में यह एक बहाना है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: मुलायम सिंह यादव PGI की इमरजेंसी में भर्ती
यह भी पढ़ें: कार्यक्रम में पहुंचा सांड तो बोले अखिलेश, ‘बेचारा फिर गलत जगह आ गया’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)