#प्रयागराज – #शहीद महेश यादव के परिवार से मिलने पहुंचे अखिलेश
पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से अधिक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। इन शहीदों में करीब 12 जवान उत्तर प्रदेश से भी थे। जिसमें से एक प्रयागराज के महेश कुमार यादव भी थे। सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को शहीद के परिवार से मिलने पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश बमरौली एयरपोर्ट से शहीद के गांव मेजा के लिए रवाना हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव वह उन छात्रों से मिलेंगे जो कि प्रदर्शन के दौरान घायल हो गए थे।
वह काफी देर तक महेश यादव के बच्चों को दुलारते भी रहे। उन्होंने परिवार के लोगों को हर मदद दिलाने का भरोसा भी दिलाया।
अखिलेश यादव सपा की प्रदेश प्रवक्ता तथा इविवि छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात भेंट प्रस्तावित है।
Also Read : मुश्किल में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव
सपा अध्यक्ष आज बाघंबरी मठ में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से भेंट कर उनका आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद शाम को उनके लखनऊ वापस लौटने का कार्यक्रम है।
सीआरपीएफ की 118वीं बटैलियन जॉइन कर ली थी
बीए करने के बाद 2017 में उन्होंने सीआरपीएफ की 118वीं बटैलियन जॉइन कर ली। महेश के पिता राजकुमार मुंबई में ऑटो चलाते हैं। कुछ दिन पहले ही वह तीन दिन की छुट्टी पर घर आए थे और सोमवार को फिर कश्मीर चले गए थे। महेश की वापसी के महज 3 दिन बाद ही शहादत की इस खबर ने पूरे परिवार को झकझोर दिया था।
बता दें कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। ये साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में 12 जवान उत्तर प्रदेश के थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)